राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीमें विशेष विमान के जरिए दुबई पहुंची क्योंकि मौजूदा स्वास्थ्य संकट के कारण इस IPL में यही आदर्श होगा. शाम में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम भी अबु धाबी पहुंच गई, जहां टूर्नामेंट के दौरान उनकी टीम रहेगी. आईपीएल के 60 मैच तीन स्थलों- दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 53 दिनों तक खेले जाएंगे. मुकाबले 19 सितंबर से होंगे.
खिलाड़ियों का रवानगी से पहले कई बार परीक्षण कराया जा चुका है और अब उन्हें 6 दिनों के पृथकवास में रहना होगा, जिसमें पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 जांच की जाएगी. अगर वे इसमें निगेटिव आते हैं तो ही टूर्नामेंट के ‘बायो-बबल’ में प्रवेश कर पाएंगे और ट्रेनिंग करना शुरू कर देंगे.
#SaddaSquad ♥️🦁
Can you identify each one of them with the 😷 on? 🤔#SaddaPunjab #IPL2020 pic.twitter.com/H7J5NRujvC
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) August 20, 2020Advertisement
साथ ही टूर्नामेंट के दौरान हर पांचवें दिन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का परीक्षण कराया जाएगा. इन तीनों टीमों ने रवानगी से पहले अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की फोटो पोस्ट की. राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरी तरह से सुरक्षा ‘गियर’ में कवर थी.
UAE ready! 😷💗#HallaBol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/fJaUrFSwq5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 20, 2020
गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें शुक्रवार को UAE पहुंच जाएंगी, जबकि अन्य दो टीमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें सप्ताह के अंत में पहुंचेंगी.