सूखे की मार झेल रहे आईपीएल के मैच महाराष्ट्र में नहीं कराए जाने के कोर्ट के आदेश के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अगले महीने खेले जाने वाले अपने तीन मैचों के लिए धर्मशाला को अपना दूसरा घरेलू मैदान चुना है. पंजाब को अपने ये तीन मैच नागपुर में खेलने थे.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने एक बयान में कहा, ‘हमें खुशी है कि किंग्स इलेवन पंजाब अपने तीन घरेलू मैच धर्मशाला में खेलेगी. हम एचपीसीए के सहयोग के लिए शुक्रगुजार है जिसने इतने कम समय में यह बदलाव करने में हमारी मदद की. महाराष्ट्र में पड़े सूखे के कारण बंबई हाई कोर्ट ने आईपीएल मैच वहां से हटाने का आदेश दिया था.
इसके तहत अब 1 मई के बाद मुंबई, पुणे और नागपुर में मैच नहीं होंगे. इसके कारण मुंबई इंडियंस ने जयपुर को घरेलू मैदान बनाया जबकि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का घरेलू मैदान विशाखापत्तनम होगा जबकि फाइनल 29 मई को बैंगलोर में खेला जाएगा.