scorecardresearch
 

सैम कुरेन के आगे ढेर हुए दिल्ली के शेर, 14 रन से जीता पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली को 14 रन से हराकर आईपीएल के 12वें सीजन में तीसरा मैच जीत लिया है.

Advertisement
X
KXIP vs DC LIVE (PHOTO - AP)
KXIP vs DC LIVE (PHOTO - AP)

Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली को 14 रनों से हराकर आईपीएल के 12वें सीजन में तीसरा मैच जीत लिया है. पंजाब की तरफ से सैम कुरेन ने घातक गेंदबाजी की और 2.2 ओवर में 11 देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें हैट्रिक शामिल है. इसके अलावा आर अश्विन और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए. दिल्ली ने अंत में 17 गेंद में 8 रन के भीतर अपने 7 विकेट गंवा दिए.  इसके साथ ही पंजाब की टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है.

दिल्ली को पहले ही गेंद पर झटका लगा और पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद धवन और अय्यर ने मिलकर दिल्ली की पारी संभाला और सधी हुई बल्लेबाजी की बदौलत 7 ओवर में 50 रन की पार्टनरशिप पूरी की. इसके बाद श्रेयस अय्यर 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 22 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाए और हार्डस विल्जोन के शिकार बने.

Advertisement

दिल्ली को 17वें ओवर में बड़ा झटका लगा. शानदार लय में नजर आ रहे पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी में पंत ने 2 छक्के और 3 चौके लगाए. इसके तुरंत बाद क्रिस मॉरिस भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

विकेट गिरने का सिलसिला आगे भी जारी रहा और कॉलिन इनग्राम 37 रन बनाकर 18वें ओवर में सैम कुरेन के शिकार बने. इनके बाद हर्षल पटेल बिना खाता खोले ही वापस लौट गए. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर हनुमा विहारी भी 2 रन बनाकर आउट हो गए.

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 167 रनों का टारगेट रखा है. पंजाब की तरफ से डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. उनके अलावा सरफराज खान ने 39 रनों की पारी खेली.

पंजाब की पारी

पारी के साथ ही शुरू हुआ पंजाब की विकेटों के गिरने का सिलसिला अंत तक जारी रहा. टीम को दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर लोकेश राहुल के रूप में पहला झटका लगा. राहुल 15 रन बनाकर क्रिस मॉरिस के शिकार बने. इससे पहले की पहले विकेट से पंजाब की टीम उबरती दूसरे बल्लेबाज सैम कुरेन भी 20 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 10 गेंद में 20 रन बनाए. संदीप लामिछाने ने उन्हें LBW आउट किया.

Advertisement

39 रन बनाकर सरफराज आउट

पारी के 8वें ओवर में पंजाब को तीसरा झटका लगा, जब मयंक अग्रवाल को शिखर धवन ने रन आउट किया. टीम का स्कोर 58 रन था जब मयंक आउट हुए. उन्होंने 9 गेंद खेलकर 6 रन बनाए. इसके बाद शानदार लय में नजर आ रहे सरफराज खान 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर पवेलियन लौट गए. वो 29 गेंदों पर 39 रन बनाकर हो गए. 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर हर्षल पटेल ने अपनी ही गेंद पर खेले गए शॉट पर डेविड मिलर का कैच छोड़ा.

डेविड मिलर ने 30 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली और 17वें ओवर में क्रिस मॉरिस की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए. 43 रन की पारी में मिलर ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके बाद 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्डस विल्जोन 1 रन बनाकर आउट हुए.

19वें ओवर की 5वीं गेंद पर कप्तान अश्विन 3 रन बनाकर आउट हो गए. अगले ही ओवर की पहली गेंद पर मुरुगन अश्विन भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विकेटों के गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुका और अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी बिना खाता खोले रबाडा के शिकार हुए.

Advertisement

पंजाब की तरफ से मंदीप सिंह ने आखिर की 2 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का लगाकर पारी को 166 रन तक पहुंचाया. वो 29 रन बनाकर नाबाद रहे.

दिल्ली के लिए क्रिस मॉरिस ने 3 सफलताएं अर्जित कीं. कगिसो रबाडा और संदीप लमिछाने ने 2-2 विकेट लिए.

पंजाब के मोहाली में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह अहम मैच हो रहा है. पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. मोहाली में खेले जा रहे इस मैच के टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान और अंपायर के साथ इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी भी मौजूद रहीं.

पंजाब से गेल आउट

दोनों टीमें इस मैच में पिछले मैचों में जीत हासिल करने के बाद आ रही हैं. दिल्ली ने बीते मैच में सुपर ओवर तक पहुंचे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थी तो वहीं पंजाब ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराया था.

दिल्ली ने इस मैच में एक बदलाव किया है. अमित मिश्रा के स्थान पर तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका दिया है. पंजाब ने भी दो बदलाव किए हैं. एंड्रयू टाई के स्थान पर मुजीब उर रहमान को मौका दिया गया है जबकि क्रिस गेल के स्थान पर सैम कुरेन को मौका दिया गया है.

Advertisement

मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने वाले इस मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि किंग्स के बल्लेबाज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में जीत के नायक रहे कैगिसो रबाडा के यॉर्कर का सामना कैसे करते हैं. मैच रात आठ बजे शुरू होगा. दिल्‍ली की टीम इस समय अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर है, जबकि पंजाब की टीम पांचवें स्‍थान पर.

23 साल के रबाडा की शानदार गेंदबाजी से शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में अपने सबसे कम स्कोर (10 रन) का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए तीन रनों से जीत दर्ज की थी. इससे पहले दोनों टीमें निर्धारित 20 ओवरों में एक समान 185 रन बना पाई थीं.

अब सबका ध्यान इस बात पर होगा कि दक्षिण अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और डेविड मिलर जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के सामने कैसा प्रदर्शन करेगा.

'आजतक' की मौजूदगी में हुआ टॉस

टॉस के दौरान इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी भी मौजूद रहीं. बता दें कि 'आजतक' आईपीएल के 12वें संस्करण के टाइटल प्रायोजक के तौर पर इस फॉर्मेट में शामिल हुआ है. वर्तमान सीजन में आजतक ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की जर्सी के अगले हिस्से में अपनी जगह पक्की कर ली है. आजतक पिछले 19 वर्षों से लगातार नंबर-1 चैनल है.

Advertisement

24 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब की नई जर्सी लॉन्च की गई थी. इस दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन और कोच माइक हेसन भी मौजूद रहे थे. पंजाब के कप्तान ने कहा था कि आजतक अब हमारे साथ है और यह हमारे लिए गर्व की बात है.

इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा, 'इंडिया टुडे ग्रुप 2019 के बहुप्रतीक्षित क्रिकेट आयोजन के साथ वास्तव में उत्साहित है. किंग्स इलेवन पंजाब के साथ आजतक की यह साझेदारी सबसे बड़ी खबर है. किंग्स इलेवन टीम को शुभकामनाएं, एक अद्भुत टूर्नामेंट की उम्मीद है और आजतक की तरह, यह 'सबसे तेज' टीम जीते.'

टीम :

दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, हनुमा विहारी, संदीप लामिछाने, हर्शल पटेल, कगिसो रबाडा और आवेश खान.

पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), सैम कुरेन, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, हार्डस विल्जोन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन.

Advertisement
Advertisement