scorecardresearch
 

NZ vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ काइल जेमिसन के बिगड़े बोल, ICC ने सिखाया सबक

न्यूजीलैंड के फॉस्ट बॉलिंग ऑलराउंडर काइल जेमिसन अपनी अभद्र भाषा के चलते मुश्किल में आ गए. बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट के दौरान जेमिसन ने विकेट लेने के बाद बल्लेबाज के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया...

Advertisement
X
Kyle Jamieson (Getty Image)
Kyle Jamieson (Getty Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज
  • दोनों टीम के बीच दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च में

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड के फॉस्ट बॉलिंग ऑलराउंडर काइल जेमिसन अपनी अभद्र भाषा के चलते मुश्किल में आ गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट के दौरान जेमिसन ने विकेट लेने के बाद बल्लेबाज के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कुछ इशारे भी किए. इसके चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन्हें दोषी माना है.

Advertisement

दरअसल, जेमिसन को ICC ने कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 नियम के उल्लंघन का दोषी माना है. इसी के तहत जेमिसन पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया. साथ उनका एक डीमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया.

क्या हुआ था क्राइस्टचर्च टेस्ट में

क्राइस्टचर्च टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान 41वें ओवर में काइल जेमिसन ने यासिर अली को पवेलियन भेजा था. इसी दौरान विकेट लेने के बाद जेमिसन ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इसी को लेकर उन पर कार्रवाई की गई.

जेमिसन को मिला एक डीमेरिट पॉइंट

पिछले 24 महीने में अब जेमिसन के खाते में तीन डीमेरिट पॉइंट हो गए हैं. इससे पहले जेमिसन को 23 मार्च 2021 को एक डीमेरिट पॉइंट मिला था, जब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च वनडे में नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया था. वहीं, पहला डीमेरिट पॉइंट 28 दिसंबर 2020 को मिला था. तब जेमिसन को पाकिस्तान के खिलाफ तौरंगा टेस्ट में दोषी पाया गया था.

Advertisement

डीमेरिट पॉइंट क्या है?

ICC के नियम के मुताबिक, 24 महीने में कोई खिलाड़ी 4 या इससे ज्यादा डीमेरिट पॉइंट पाता है, तो उस पर एक प्रतिबंध पॉइंट हो जाता है. इस तरह यदि कोई खिलाड़ी दो प्रतिबंध पॉइंट पा लेता है, तो उस पर एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी-20 मैच (जो पहले हों) का प्रतिबंध लग जाता है.

 

Advertisement
Advertisement