पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak And Aus) के बीच लाहौर में टेस्ट मैच चल रहा है. अभी तक खेले गए दो दिनों में रनों की बरसात हुई है. इस सीरीज़ में पिच को लेकर काफी विवाद हो रहा था, लेकिन अब ये अपने अलग लेवल पर पहुंच चुका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने कमेंटेटर्स से अपील की थी कि वह पिच को लेकर बात ना करें.
लाहौर टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व क्रिकेटर माइकल कास्प्रोविच (Michael Kasprowicz) ने पिच को फ्लैट बता दिया. लेकिन तुरंत उन्होंने खुद को सुधारा और इसकी जगह ‘बल्लेबाजी के लिए अनुकूल’ पिच का प्रयोग किया. माइकल कास्प्रोविच का यह बयान काफी वायरल हो रहा है और सुर्खियां बटोर रहा है.
कमेंट्री करते वक्त पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, ‘ये जरूरी है..हम स्पिनर्स और उनकी वैरिएशन की बात करते हैं. लेकिन स्पीड भी काफी अहम चीज़ है. अगर मिचेल स्टार्क की बात करें तो उनकी स्पीड 140 के आसपास हमेशा रहती है. लेकिन इन फ्लैट पिच पर.. सॉरी.. बल्लेबाजी के लिए अनुकूल ऐसी अच्छी पिचों पर..’,
Have a listen to Michael Kasprowicz go into full panic mode once he realizes he’s called the pitches “flat” despite the PCB giving a directive to the commentators not to mention how flat they are… #PAKvAUS https://t.co/8Li0CsDRz3 pic.twitter.com/SUXn9N2q9v
— Darren Murphy 🏏 (@MrDMurphy) March 22, 2022
पिछले दो मैच में भी खड़े हुए थे सवाल
आपको बता दें कि लाहौर से पहले रावलपिंडी, कराची टेस्ट के दौरान भी पिच पर काफी सवाल खड़े हुए थे. दोनों ही मैच में रनों की बरसात हुई है और बॉलर विकेटों के लिए तरसते हुए नज़र आए हैं. इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया ने यह रिपोर्ट भी किया था कि रमीज़ राजा ने कमेंटेटर्स ने पिच को लेकर चर्चा नहीं करने की बात कही है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम करीब 24 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची है. पाकिस्तान लंबे वक्त के बाद किसी बाहरी टीम को अपने यहां होस्ट कर रहा है. यही कारण है कि पीसीबी के बर्ताव में काफी बदलाव है, साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं.