scorecardresearch
 

Pak Vs Aus: लाहौर टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर ने कहा कुछ ऐसा, ऑन एयर मांगनी पड़ी माफी

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी लाहौर टेस्ट में भी पिच एक बार फिर निशाने पर है. खराब पिच पर चर्चा करना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल कास्प्रोविच को महंगा पड़ा और उन्हें ऑन एयर ही अपनी बात में सुधार करना पड़ा.

Advertisement
X
Lahore Test Match (Getty)
Lahore Test Match (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिच को लेकर लाहौर में फिर हुआ विवाद
  • माइकल कास्प्रोविच ने ऑन एयर मांगी माफी

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak And Aus) के बीच लाहौर में टेस्ट मैच चल रहा है. अभी तक खेले गए दो दिनों में रनों की बरसात हुई है. इस सीरीज़ में पिच को लेकर काफी विवाद हो रहा था, लेकिन अब ये अपने अलग लेवल पर पहुंच चुका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने कमेंटेटर्स से अपील की थी कि वह पिच को लेकर बात ना करें. 

Advertisement

लाहौर टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व क्रिकेटर माइकल कास्प्रोविच (Michael Kasprowicz) ने पिच को फ्लैट बता दिया. लेकिन तुरंत उन्होंने खुद को सुधारा और इसकी जगह ‘बल्लेबाजी के लिए अनुकूल’ पिच का प्रयोग किया. माइकल कास्प्रोविच का यह बयान काफी वायरल हो रहा है और सुर्खियां बटोर रहा है. 

कमेंट्री करते वक्त पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, ‘ये जरूरी है..हम स्पिनर्स और उनकी वैरिएशन की बात करते हैं. लेकिन स्पीड भी काफी अहम चीज़ है. अगर मिचेल स्टार्क की बात करें तो उनकी स्पीड 140 के आसपास हमेशा रहती है. लेकिन इन फ्लैट पिच पर.. सॉरी.. बल्लेबाजी के लिए अनुकूल ऐसी अच्छी पिचों पर..’, 

पिछले दो मैच में भी खड़े हुए थे सवाल

आपको बता दें कि लाहौर से पहले रावलपिंडी, कराची टेस्ट के दौरान भी पिच पर काफी सवाल खड़े हुए थे. दोनों ही मैच में रनों की बरसात हुई है और बॉलर विकेटों के लिए तरसते हुए नज़र आए हैं. इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया ने यह रिपोर्ट भी किया था कि रमीज़ राजा ने कमेंटेटर्स ने पिच को लेकर चर्चा नहीं करने की बात कही है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम करीब 24 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची है. पाकिस्तान लंबे वक्त के बाद किसी बाहरी टीम को अपने यहां होस्ट कर रहा है. यही कारण है कि पीसीबी के बर्ताव में काफी बदलाव है, साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement