आईपीएल के विवादास्पद पूर्व प्रमुख ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष बने रहेंगे. उनके विरोधी गुट के अमीन पठान ने चार पदाधिकारियों को हटाने के लिये लाया गया 'अविश्वास प्रस्ताव' आधिकारिक तौर पर वापस ले लिया. न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा ने जिला क्रिकेट संघों के अधिकारियों से मुलाकात करके कहा कि जो 15 जिले ललित मोदी और तीन अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये थे उन्होंने खेल के हित में इसे वापस लेने का फैसला किया है.
ललित मोदी ने कहा, काम करते हुए पारदर्शी रहेंगे
विरोधी अमीन पठान के अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने के बाद ललित मोदी के राजस्थान क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बने रहने का रास्ता साफ होने के बाद आईपीएल के इस पूर्व आयुक्त ने राज्य संघ को 'पारदर्शी' बनाने का वादा किया.
Will be transparent in all our dealings and create every opportunity for our cricketers to flourish. Cricket in #RCA will always be FIRST!
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) December 16, 2015
आरसीए का गौरव लौटाएंगे: मोदी
इनपुट- भाषा