scorecardresearch
 

Lalit Modi: ‘मैंने IPL बनाया, मेरा ही नाम बैन कर दिया...’, मीडिया राइट्स ऑक्शन पर बोले ललित मोदी

इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स का ऑक्शन हुआ तो ललित मोदी ने इसपर कमेंट किया है. ललित मोदी का कहना है कि आईपीएल को मैंने बनाया है, यही असली फैक्ट है.

Advertisement
X
Lalit Modi (File Pic)
Lalit Modi (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल मीडिया राइट्स का ऑक्शन हुआ पूरा
  • ललित मोदी ने आईपीएल को लेकर किया ट्वीट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ज़िक्र हो और ललित मोदी (Lalit Modi) चर्चा में ना हों, ऐसा कम ही होता है. मीडिया राइट्स के ऑक्शन की वजह से आईपीएल सुर्खियां बटोर रहा है, BCCI को इससे 48 हज़ार करोड़ की कमाई हुई है. इस बीच जब सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कुछ बात हुई, तब आईपीएल के जनक कहे जाने वाले ललित मोदी ने अपनी राय रखी. 

ललित मोदी ने एक ट्वीट के जवाब में कहा कि उन्होंने (IPL) ने मेरा नाम भी बैन कर दिया है, कमेंट्री के दौरान भी मेरा नाम नहीं लिया जा सकता है. उनके अंदर यही डर है, क्योंकि उन्होंने इसे बनाने के लिए कुछ नहीं किया. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है, ये छोटी मानसिकता वाले हैं. लेकिन ये तथ्य नहीं बदला जा सकता है कि आईपीएल मैंने बनाया है. मेरे लिए यही काफी है.

Advertisement

आपको बता दें कि ललित मोदी ने ये जवाब एक ट्वीट को लेकर दिया, जिसमें लिखा था कि बीसीसीआई को ललित मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि उनके बिना ये सब संभव ही नहीं होता. 

गौरतलब है कि ललित मोदी उन लोगों में से एक हैं, जिनकी आईपीएल को शुरू करने में अहम भूमिका रही है. ललित मोदी ही पहले आईपीएल चेयरमैन थे और उनकी अगुवाई में इसे लॉन्च किया गया था. हालांकि, बाद में उनके बीसीसीआई से संबंध खराब हुए और कई तरह के आरोप लगाए गए. ललित मोदी लंबे वक्त से देश से बाहर ही हैं.

अगर आईपीएल मीडिया राइट्स की बात करें तो बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 से आईपीएल 2027 तक के मीडिया राइट्स बेचे हैं. इसकी कुल कीमत 48 हज़ार करोड़ से अधिक गई है. इस बार स्टार ने टीवी राइट्स खरीदे हैं, जबकि डिजिटल राइट्स वायकॉम-18 के हाथ में गए हैं.  

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement