scorecardresearch
 

Lalit Modi: कोरोना, एयरलिफ्ट और ऑक्सीजन सपोर्ट...ललित मोदी ने बताई 3 हफ्ते की पूरी कहानी

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की तबीयत बिगड़ गई है और वह अब भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. ललित मोदी पिछले तीन सप्ताह में दो बार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. कोविड के अलावा ललित मोदी को इन्फ्लुएंजा और निमोनिया जैसी बीमारियों ने भी घेर लिया था. 59 साल के ललित मोदी काफी सालों से भारत नहीं आए हैं.

Advertisement
X
ललित मोदी
ललित मोदी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की तबीयत काफी खराब है. ललित मोदी पिछले तीन सप्ताह में दो बार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. कोविड-19 के बाद ललित मोदी को इन्फ्लुएंजा और निमोनिया जैसी बीमारियों ने भी घेर लिया था. ललित मोदी की तबीयत मेक्सिको प्रवास के दौरान ही बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके लंदन लाया गया. ललित मोदी अब भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. उन्होंने इंस्टा पोस्ट करके पिछले तीन हफ्तों की कहानी बयां की है.

Advertisement

अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं: मोदी

ललित मोदी ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दो पोस्ट साझा किए. ललित मोदी ने एक पोस्ट में लिखा, 'डबल कोविड के साथ तीन सप्ताह का आइसोलेशन, साथ ही इन्फ्लुएंजा और गहरे निमोनिया और कई बार वापसी की कोशिश. आखिर में डॉक्टर्स और अपने बेटे की मदद से लंदन वापसी हुई, जिन्होंने मेरे लिए इतना कुछ किया है. मेक्सिको से लंदन तक की फ्लाइट अच्छी थी. दुर्भाग्य से अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं. मैं सभी का आभारी हूं. सभी को प्यार.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lalit Modi (@lalitkmodi)

ललित मोदी ने डॉक्टर्स की तारीफ की

ललित मोदी ने दूसरे पोस्ट में लिखा, 'दोनों डॉक्टर्स ने 3 सप्ताह तक मेरे इलाज की गंभीरता से निगरानी की. एक डॉक्टर मेक्सिको सिटी के हैं जिनकी निगरानी में मैं रह रहा था और दूसरे डॉक्टर लंदन के हैं जो विशेष रूप से मुझे वापस लंदन लाने के लिए मैक्सिको सिटी गए थे. मेरे पास यह वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं है. उन्होंने मुझे इस हालत से बाहर निकालने के लिए समय का त्याग किया.'

Advertisement

ललित मोदी ने कहा, 'अभी भी ठीक होने के लिए समय चाहिए. फिलहाल में 24 घंटे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं. मैंने सोचा था कि ये टच एंड गो का मामला रहेगा. लेकिन मेरे बच्चे, मेरे फ्रेंड और मेरे करीबी दोस्त हरीश साल्वे पिछले तीन में से दो हफ्ते तक साथ में थे. वे सभी मेरा परिवार हैं और मेरे पार्ट हैं. भगवान उनका भला करे. जय हिन्द.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lalit Modi (@lalitkmodi)

आईपीएल के जनक माने जाते हैं ललित मोदी

इंडियन प्रीमियर लीग को सफलतम लीग बनाने का श्रेय ललित मोदी को जाता है. साल 2008 में आईपीएल के शुरुआती सीजन को लोकप्रिय बनाने में ललित मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. पहले दो सीजन तो ललित मोदी स्टार बनकर उभरे लेकिन आईपीएल 2010 के दौरान उनपर करप्शन के आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें लीग के कमिश्नर पद से हटा दिया गया. इसके बाद ललित मोदी लंदन भाग गए थे.

ललित मोदी पर कई संगीन आरोप

उसके बाद ललित मोदी भारत नहीं लौटें हैं और उनके खिलाफ कई संगीन आरोप हैं. ललित मोदी पर मनी लॉन्ड्रिंग के साथ ही फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन का मामला चल रहा है ललित मोदी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने मॉरिशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को आईपीएल का 425 करोड़ का ठेका दिया था, जिसमें से 125 करोड़ रुपए उन्होंने बतौर कमीशन लिए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement