आईपीएल के पूर्व अघ्यक्ष ललित मोदी ने बीसीसीआई के दिवंगत अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह दूरदृष्टा प्रशासक एक ‘योग्य प्रतिद्वंद्वी’ था.
ब्रिटेन में रह रहे मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘डालमिया दूरदृष्टा और बेहद योग्य प्रतिद्वंद्वी थे. मेरी उनके परिवार के प्रति संवेदना है. भारतीय क्रिकेट उनका योगदान हमेशा याद रखेगा.’
Dalmiya had vision. Was a worthy opponent. My thoughts are with his family. Indian cricket will remember his contribution forever.
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) September 21, 2015
डालमिया का कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 75 साल के थे.