ललित मोदी द्वारा सुष्मिता सेन को डेट करने को लेकर खुलासा किए जाने के बाद से भले ही सोशल मीडिया में खलबली मच गई हो, लेकिन उनका परिवार इसे लेकर पूरी तरह बेपरवाह है. ललित मोदी करप्शन के आरोपों के बाद साल 2010 में लंदन भाग गए थे. लेकिन डेटिंग की खबरें सामने आते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.
ललित के बेटे रुचिर मोदी ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'मैं पर्सनल पारिवारिक मामलों पर टिप्पणी करने से बचना पसंद करता हूं, लेकिन व्यापार या अन्य मामलों के संबंध में टिप्पणी करने में हमेशा खुशी होती है.'
रुचिर (28) ललित मोदी की दो संतानों में से एक हैं. रुचिर के अनुसार परिवार को पूर्व मिस यूनिवर्स के साथ ललित मोदी के अफेयर्स के बारे में पता था. लेकिन वे परिवार के अन्य सदस्यों के व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा नहीं करते हैं. लंदन में अपने पिता के साथ रहने वाले रुचिर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो टिप्पणी नहीं करना पसंद करता हूं क्योंकि हम व्यक्तिगत मामलों पर फैमिली पॉलिसी के तहत टिप्पणी नहीं करते हैं.'
सुष्मिता संग डेटिंग को लेकर आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने ट्वीट किया, ' शादी नहीं की है, बस एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वो भी एक दिन होगा.'
इससे पहले ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ शादी करने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने इस पर अपने बाद वाले पोस्ट में सफाई दी. उस पोस्ट में ललित मोदी ने, 'वह ग्लोबल टूर करने के बाद लंदन वापस आ गए हैं. परिवार के साथ वह मालदीव और सर्दीनिया गए थे. मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन. आखिरकार एक नई जिंदगी के लिए नई शुरुआत.'
2018 में हुआ था रुचिर की मां का निधन
रुचिर ने दिसंबर 2018 में अपनी मां मीनल को कैंसर से खो दिया. तब ललित मोदी ने अपनी पत्नी की याद में एक इमोशनल पोस्ट किया था. रुचिर की अभी भी अपनी व्हाट्सएप डीपी में अपनी मां के साथ एक तस्वीर है. रुचिर ने 2010 में अपने माता-पिता के साथ यूके जाने से पहले मुंबई में स्थित अमेरिकन स्कूल में अध्ययन किया था.
ललित मोदी और उनकी मां बीना मोदी के बीच लंबे समय से संपत्ति विवाद चल रहा है. इसे लेकर रुचिर मोदी ने कहा, 'पारिवारिक विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस तरह से व्यवसायों को चलाया और नियंत्रित किया जा रहा है, ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को देखते हुए मुझे उम्मीद है और इस मामले में त्वरित निर्णय लिया जाएगा. हमें भारत के सर्वोच्च न्यायालय में पूर्ण विश्वास है.'