मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने राजदीप सरदेसाई को दिए दूसरे एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई सनसनीखेज दावे किए हैं. उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील भारत में क्रिकेट सट्टेबाजी का रैकेट चलाते हैं और उनके संबंध चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े रहे एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन से भी हैं.
ललित मोदी ने कहा कि अंडरवर्ल्ड से उनकी जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई में एक धड़ा उनके खिलाफ है. उन्होंने अपने खिलाफ कोई रेड कॉर्नर नोटिस होने की बात से इनकार किया. उन्होंने दावा किया कि यह जानकारी उन्हें इंटरपोल से मिली है.
'सुरक्षा कारणों से मैं नहीं आ रहा भारत'
आईपीएल संस्थापक ललित मोदी ने
कहा कि वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से लंदन में मिले थे और राहुल को रॉबर्ट वाड्रा और दूसरे घोटालों की चिंता करनी चाहिए. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से संबंधों पर भी सफाई देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं राजस्थान में समानांतर सरकार नहीं चलाता था. मेरा परिवार कई दशकों से सिंधिया परिवार का करीबी है.'
उन्होंने कहा कि उन पर लगे हर आरोप का जवाब उनके वकील देंगे और वह सुरक्षा कारणों से भारत नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई या ईडी यहां आकर उनसे पूछताछ करना चाहती है तो बेशक आए, यहां उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं है.