scorecardresearch
 

India vs South Africa T20 World Cup: 'देखते हैं साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को कैसे झेल पाएंगे भारतीय बल्लेबाज', पूर्व दिग्गज की चुनौती

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया. इस ग्रुप में टीम ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं. अब तीसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को होने वाला है.

Advertisement
X
India vs South Africa (File Photo)
India vs South Africa (File Photo)

India vs South Africa T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. ग्रुप-2 में शामिल टीम इंडिया ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं. अब तीसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को होने वाला है. मैच से पहले पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज लांस क्लूजनर ने टीम इंडिया को एक चुनौती दी है.

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया है. अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. जबकि दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रनों से हराया. अब भारतीय टीम को सेमीफाइनल के लिए सुपर-12 स्टेज में तीन मैच और खेलना है.

अफ्रीकी टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव

टीम इंडिया को पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन अब अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने एक बड़ी चुनौती रहेगी. यह बात लांस क्लूजनर भी कह चुके हैं. उन्होंने मीडिया से कहा, 'पर्थ में हम एक और तेज गेंदबाज देख सकते हैं. मैं स्पिनर तबरेज शम्सी से भी काफी प्रभावित हूं, जिन्होंने पिछले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. वह विकेट टेकर बॉलर हैं.'

Advertisement

लांस क्लूजनर ने कहा, 'ड्वेन प्रिटोरियस अभी चोटिल हैं, ऐसे में ये सब टीम में संतुलन के लिए बदलाव को लेकर है. इस मैच में मेरे लिए यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज किस तरह से साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का सामना करते हैं.'

यह वर्ल्ड कप उलटफेर के लिए पहचाना जाएगा

इस बार वर्ल्ड कप में बारिश की काफी अहम भूमिका रही है. इसके कारण इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया समेत कई मैच रद्द करने पड़े हैं. अफ्रीकी टीम का भी एक मैच नहीं हो सका था. इस पर भी लांस क्लूजनर ने निराशा जताई है.

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए एक और निराशा वाली बात है कि वर्ल्ड कप पर बारिश का असर देखने को मिल रहा है. ये बेमौसम बारिश है. ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बात से निराश हूं. इस वर्ल्ड कप को उलटफेर के लिए भी जाना जाएगा. हमने देखा है कि कुछ कमजोर टीमों ने बड़ी टीमों को भी शिकस्त दी है.'

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और साउथ अफ्रीकी स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

Advertisement

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

रिजर्व प्लेयर: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स और एंडिले फेहलुक्वायो.

 

Advertisement
Advertisement