इंग्लैंड में डे-नाइट टेस्ट मैच के आयोजन की संभावना बढ़ गई है. क्योंकि वारविकशयर ने अगले महीने ट्रायल की घोषण की है. यह काउंटी क्लब अपने सेकेंड इलेवन का एक मैच एजबेस्टन में दुधिया रोशनी में कराएगा.
ये मैच 22 से 24 अगस्त के बीच खेला जाएगा. जिसमें उसकी प्रतिद्वंद्वी वारेस्टशर सेकेंड इलेवन होगी. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड में पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच का आयोजन किया था.