श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने तीन महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का जश्न पहले ही ओवर में दो विकेट और फिर दूसरे स्पेल में दो विकेट लेने के साथ ही मैच जिताउ गेंदबाजी कर के मनाया. 26 रन देकर चार विकेट लेने और यूएई को 14 रनों से हराने बावजूद वो बहुत खुश नहीं दिखे. उन्होंने मैच के बाद कहा कि वो अभी भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने करियर के अंतिम दौर में हैं और वर्ल्ड टी20 के बाद संन्यास ले सकते हैं.
मैच के बाद जब मलिंगा से पूछा गया कि क्या 2015 वर्ल्ड कप से पहले जिस प्रकार महेला जयवर्धने और कुमार संगकार ने संन्यास लेने की घोषणा की थी उसी प्रकार की घोषणा क्या वो भी वर्ल्ड टी20 से पहले करने का मन बना रहे हैं. इस पर एक मुस्कान और लंबे अंतराल तक खामोशी के बाद मलिंगा का जवाब था, ‘हो सकता है.’
इससे पहले उन्होंने कहा कि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट उस स्टेज पर है जहां वो लंबा ब्रेक नहीं ले सकते जिस प्रकार उन्हें घुटने में चोट के बाद तीन महीने का ब्रेक लेना पड़ा था.
मैं 12 साल से राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहा हूं. अब मैं 32 साल का हो चुका हूं. मेरी समझ से अगर अब मैं चोटिल हूं तो आराम करना मुश्किल होगा. अगर मैं एक साल या अधिक के लिए आराम लेता हूं तो यह मेरे करियर का अंत होगा. अगर मैं अपने देश के लिए खेलते रहना चाहता हूं तो मुझे ऐसा अगले कुछ महीने और साल के लिए करना होगा. मुझे नहीं लगता कि मैं इस चोट से पूरी तरह उबर सकूंगा.’
उलटफेर करने के मुहाने पर थी यूएई की टीम
श्रीलंका को यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया लेकिन श्रीलंकाई टीम ने बहुत ही साधारण बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए. दूसरे ही मैच में
क्वालीफायर यूएई की टीम उलटफेर करने के मुहाने पर थी लेकिन मलिंगा की शानदार गेंदबाजी ने मैच को श्रीलंका के पक्ष में मोड़ दिया. मलिंगा मैन ऑफ द मैच रहे.
इसके बाद कप्तान मलिंगा ने माना कि टीम की बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘हां यह (बल्लेबाजी) एक मुद्दा है. हमें युवाओं को समय देना होगा.’ वहीं यूएई के कप्तान अहमद जावेद ने कहा कि उनकी टीम बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा, ‘पूरा खेल शानदार था. हमने गेंदबाजी के साथ उन्हें (श्रीलंका) दबाव में रखा. शुक्रवार को हमारा एक और मैच है. हम वापसी करेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे.’