महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए एक कप्तान के तौर पर टॉस का सिक्का उछाला. यह वॉर्मअप मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में भारत ए और इंग्लैंड इलेवन के बीच खेला गया. हालांकि कप्तान धोनी टॉस और मैच हार गए. इस खास मौके पर क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने धोनी को सम्मानित किया.
एंट्री फ्री रखी गई
फैंस अपने चहेते क्रिकेटर को देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आ सकें इसके लिए टिकट मुफ्त रखे गए. 'सीसीआई की कोशिश इस मौके को बड़ा उत्सव बनाने की रही. इस मुकाबले में शिखर धवन, युवराज सिंह, अंबाती रायडू और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेले. इनके अलावा कुछ युवा क्रिकेटर भी मैदान पर उतरे. गौरतलब है कि चार जनवरी को धोनी ने अचानक वनडे और टी20 मुकाबलों से कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया था. दूसरे प्रैक्टिस मैच की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे के कंधों पर रहेगी.
Felicitations in order for @msdhoni. He was felicitated by The Cricket Club of India before the start of game today #TeamIndia pic.twitter.com/EqOCpcxwwK
— BCCI (@BCCI) January 10, 2017