scorecardresearch
 

ICC Test Ranking: पहले नंबर से तीसरे पायदान पर खिसकी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया अब टॉप पर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से हार मिलने के बाद टीम इंडिया तीसरे नंबर फिसल गई है. वहीं, एशेज में 4-0 से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने नंबर 1 का पायदान हासिल किया है. वहीं, न्यूजीलैंड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है.

Advertisement
X
Ashes (Getty)
Ashes (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरे नंबर पर खिसकी टीम इंडिया
  • ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर 1 टेस्ट टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उलटफेर के बाद टीम इंडिया को ICC टेस्ट रैंकिंग में घाटा हुआ है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत टेस्ट में नंबर 1 टीम के ओहदे से की थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से हार मिलने के बाद टीम इंडिया तीसरे नंबर फिसल गई है. वहीं, एशेज में 4-0 से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने नंबर 1 का पायदान हासिल किया है. वहीं, न्यूजीलैंड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है. 

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका को भी भारत के खिलाफ सीरीज जीत का फायदा हुआ है. 2-1 से सीरीज जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका छठे पायदान से पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट हारने वाली न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की जिसकी बदौलत उन्हें रैंकिंग में ज्यादा घाटा नहीं हुआ है और वह दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. इंग्लैंड एशेज में 4-0 से हारने के बाद चौथे नंबर पर है. 

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज की शुरुआत बतौर नंबर 1 टीम से की, सेंचुरियन में जीत दर्ज करने के बाद लगा कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत दर्ज कर सकती है, लेकिन जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को हरा दिया. जोहानिसबर्ग के बाद केपटाउन में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम इंडिया अब 116 अंकों के साथ नंबर 3 पर है. 

Advertisement

एशेज में लगातार शानदार खेल दिखाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 119 अंकों के साथ पहला पायदान हासिल कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पूरी एशेज सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को परेशान करके रखा. ऑस्ट्रेलिया ने होबार्ट और एडिलेड टेस्ट में तीन दिन के भीतर ही जीत दर्ज कर ली थी. 

 

Advertisement
Advertisement