scorecardresearch
 

Legends League Cricket: इमरान ताहिर का बल्ले से धमाका, तूफानी पारी खेल इंडिया महाराजा को किया चित

लीजेंड लीग क्रिकेट (LLC) में इंडिया महाराजा टीम को पहली हार झेलनी पड़ी है. शनिवार को मस्कट में आयोजित मुकाबले में इंडिया महाराजा को वर्ल्ड जायंट्स ने तीन विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
Imran Tahir
Imran Tahir
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इमरान ताहिर ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
  • नमन ओझा की शतकीय पारी गई बेकार

Legends League Cricket: लीजेंड लीग क्रिकेट (LLC) में इंडिया महाराजा टीम को पहली हार झेलनी पड़ी है. शनिवार को मस्कट में आयोजित मुकाबले में इंडिया महाराजा को वर्ल्ड जायंट्स ने तीन विकेट से हरा दिया. वर्ल्ड जायंट्स की जीत के हीरो इमरान ताहिर रहे, जिन्होंने 19 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

Advertisement

आखिरी ओवर में वर्ल्ड जायंट्स को 12 रनों की आवश्यकता थी. ऐसे में कप्तान मोहम्मद कैफ ने वेणुगोपाल राव को बॉल थमाई. लेकिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज इमरान ताहिर कुछ अलग ही मूड में खेल रहे थे. ताहिर ने उस ओवर की पहली एवं तीसरी बॉल को छह रनोंं के लिए भेजकर टीम की नैय्या पार लगा दी.

नमन ओझा की पारी बेकार

इंडिया महाराजा ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया. विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने महज 69 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेल डाली. ओझा की इस यादगार पारी में 15 चौके एवं नौ छ्क्के शामिल रहे. मोहम्मद कैफ ने भी 47 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के एवं एक चौका शामिल रहे.

पीटरसन का अर्धशतक

210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केविन पीटरसन ने शानदार पारी खेलकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा. पीटरसन ने 27 गेंदों पर छह छक्के एवं दो चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. हालांकि दूसरे छोर से विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी रहा. एक समय 16.2 ओवर्स में वर्ल्ड जायंट्स की टीम 160 रनों पर अपने सात विकेट खो चुकी थी और उसका जीतना मुश्किल दिखाई दे रहा था. लेकिन इमरान ताहिर ने अद्भुत पारी खेलकर मैच को इंडिया महाराजा के जबड़े से छीन लिया.

Advertisement

इस टूर्नामेंट में इंडिया महाराजा ने पहले मुकाबले में एशिया लायंस को छह विकेट से मात दी थी. उस मैच में यूसुफ पठान का बल्ला जमकर गरजा था. यूसुफ ने महज 40 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेल डाली थी, जिसकी बदौलत टीम ने 176 रनों का टारगेट हासिल कर लिया था.

 




,

Advertisement
Advertisement