scorecardresearch
 

Legends Cricket League: इंडिया लीजेंड्स से भिड़ेगी एशिया और वर्ल्ड टीम, शोएब अख्तर की भी एंट्री

यह लीग तीन टीमों के बीच ओमान के अल अमेरात क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी. एशिया लॉयंस के अलावा भारतीय लीजेंड्स और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम होंगी...

Advertisement
X
Shoaib akhtar (Twitter)
Shoaib akhtar (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जनवरी में होगी Legends Cricket League
  • इस टूर्नामेंट में कुल तीन टीमें शामिल होंगी

Legends Cricket League: संन्यास ले चुके इंटरनेशनल क्रिकटर्स एक बार फिर मैदान पर अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे. अगले ही महीने पेशेवर क्रिकेट टूर्नामेंट ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग’ शुरू होने वाला है. टूर्नामेंट में शोएब अख्तर और सनत जयसूर्या की भी एंट्री हो गई है. यह दोनों उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो अगले महीने होने वाली लीग में एशिया लॉयंस की टीम के लिए खेलेंगे.

Advertisement

यह लीग तीन टीमों के बीच ओमान के अल अमेरात क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी. एशिया लॉयंस के अलावा अन्य दो टीमें भारत और शेष विश्व की होंगी. यानी भारत लीजेंड्स टीम के साथ एशिया और वर्ल्ड की टीम का मुकाबला होगा.

एशिया टीम में यह दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे

एशिया लॉयंस में अख्तर, शाहिद आफरीदी, सनत जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ, उमर गुल, यूनुस खान और असगर अफगान शामिल हैं.

रवि शास्त्री हैं लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आयुक्त

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आयुक्त हैं. उन्होंने कहा, ‘यह शीर्ष स्तर का रोमांचक क्रिकेट होगा. पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के एशियाई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ मिलकर एक टीम में हैं जिससे अन्य दो टीमों को निश्चित रूप से कड़ी चुनौती मिलेगी.’ उन्होंने कहा, ‘आफरीदी, मुरली, चामिंडा, शोएब मलिक सभी एक टीम में खेल रहे हैं, यह धमाल होगा.’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement