scorecardresearch
 

Legends League Cricket: लखनऊ में चल रहा था लीजेंड्स क्रिकेट लीग का मैच, तभी स्टेडियम में चली गई लाइट...

लखनऊ में लीजेंड्स क्रिकेट लीग के तहत खेले गए मुकाबले में रविवार को लाइट ही चली गई. जब मणिपाल टाइगर्स और भिलवाड़ा किंग्स का मुकाबला चल रहा था, उसी दौरान स्टेडियम में लाइट चली गई.

Advertisement
X
इकाना स्टेडियम में चली गई थी लाइट
इकाना स्टेडियम में चली गई थी लाइट

भारत में इन दिनों दो बड़ी सीरीज़ चल रही हैं, इन्हीं में से एक लीजेंड्स क्रिकेट लीग हैं जहां पुराने जमाने के दिग्गज एक बार फिर मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसी का एक मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जहां विवाद हो गया. यहां मैच के दौरान ही लाइट चली गई और पूरे मैदान में अंधेरा छा गया. 

रविवार को जब लीजेंड्स क्रिकेट लीग का मैच जब चल रहा था, उस वक्त अचानक इकाना स्टेडियम में लाइट चली गई. करीब 15 मिनट तक स्टेडियम में अंधेरा छाया रहा और इस दौरान फैन्स ने अपने मोबाइल से ही स्टेडियम में रोशनी कर ली.

Advertisement


स्टेडियम में लाइट जाने को लेकर यूपी पावर कॉरपोरेशन द्वारा स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि इकाना स्टेडियम की फ्लड लाइट स्टेडियम के ही जनरेटर सेट से चलती है. ऐसे में यहां पर कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से कुछ मिनट के लिए अंधेरा हो गया. जबकि यूपी पावर विभाग के सब स्टेशन से व्यवस्था बिल्कुल ठीक थी.

 

 

आपको बता दें कि रविवार को इकाना स्टेडियम में मणिपाल टाइगर्स और भिलवाड़ा किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था, इसमें भिलवाड़ा किंग्स की 3 विकेट से जीत हुई थी. मणिपाल ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रन बनाए थे, जिसमें मोहम्मद कैफ के 73 रन भी शामिल रहे. जबकि भिलवाड़ा किंग्स ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल किया, उनकी ओर से युसूफ पठान ने 28 बॉल में 44 रन बनाए. 

Advertisement

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement