भारत में इन दिनों दो बड़ी सीरीज़ चल रही हैं, इन्हीं में से एक लीजेंड्स क्रिकेट लीग हैं जहां पुराने जमाने के दिग्गज एक बार फिर मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसी का एक मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जहां विवाद हो गया. यहां मैच के दौरान ही लाइट चली गई और पूरे मैदान में अंधेरा छा गया.
रविवार को जब लीजेंड्स क्रिकेट लीग का मैच जब चल रहा था, उस वक्त अचानक इकाना स्टेडियम में लाइट चली गई. करीब 15 मिनट तक स्टेडियम में अंधेरा छाया रहा और इस दौरान फैन्स ने अपने मोबाइल से ही स्टेडियम में रोशनी कर ली.
A Bad Management Though By UP Cricket Management at Ekana . 1 hour it took to enter a stadium despite having online booking. Shock they had no QR scanner and distributing online ticket via Box Office + Ever Famous Now Electricity Failure in an ongoing Match. pic.twitter.com/RO3JjGd2wW
— Shivansh Mishra (@MrRoamingKoala) September 18, 2022
स्टेडियम में लाइट जाने को लेकर यूपी पावर कॉरपोरेशन द्वारा स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि इकाना स्टेडियम की फ्लड लाइट स्टेडियम के ही जनरेटर सेट से चलती है. ऐसे में यहां पर कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से कुछ मिनट के लिए अंधेरा हो गया. जबकि यूपी पावर विभाग के सब स्टेशन से व्यवस्था बिल्कुल ठीक थी.
Technical issues. DJ was smart. Asked the crowd to sync flashlights with song beats. pic.twitter.com/oyv5udE3iL
— 𝙋𝙧𝙖𝙩𝙮𝙪𝙨𝙝 𝙎 (@ps26_11) September 18, 2022
आपको बता दें कि रविवार को इकाना स्टेडियम में मणिपाल टाइगर्स और भिलवाड़ा किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था, इसमें भिलवाड़ा किंग्स की 3 विकेट से जीत हुई थी. मणिपाल ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रन बनाए थे, जिसमें मोहम्मद कैफ के 73 रन भी शामिल रहे. जबकि भिलवाड़ा किंग्स ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल किया, उनकी ओर से युसूफ पठान ने 28 बॉल में 44 रन बनाए.