scorecardresearch
 

Legends League Cricket: ब्रेट ली का जलवा कायम- लास्ट ओवर में नहीं बनने दिए 8 रन, देखिए ये Video

वर्ल्ड जायंट्स ने ब्रेट ली के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंडियन महाराजा को 5 रनों से हराकर Legends League Cricket के फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement
X
Brett Lee (Twitter)
Brett Lee (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वर्ल्ड जायंट्स के ब्रेट ली ने एक बार फिर दिखाया जलवा
  • इंडियन महाराज के खिलाफ डिफेंड किए 1 ओवर में 8 रन

ओमान में खेली जा रही Legends League Cricket में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का जलवा देखने को मिला. वर्ल्ड जायंट्स टीम के लिए खेलते हुए ब्रेट ली ने इंडियन महाराजा के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में 8 रन बचाकर अपनी टीम को 5 रनों से जीत दर्ज करने में मदद की. ली ने अपने इस ओवर में सिर्फ 2 रन  दिए और पहली और पांचवीं गेंद पर विकेट निकाल कर वर्ल्ड जायंट्स को जीत दिला दी. इस जीत के साथ वर्ल्ड जांयट्स ने फाइनल मुकाबले में भी जगह बना ली है. फाइनल शनिवार 29 जनवरी को एशिया लॉयन्स और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला जाएगा. 

Advertisement

हार गए महाराजा

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने इंडियन महाराजा के खिलाफ 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए. वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से फिल मस्टर्ड (57) और हर्शल गिब्स  (89) ने हाफ सेंचुरी जड़ते हुए दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की. हर्शल गिब्स ने 46 गेंदों की अपनी पारी में 89 रन बनाए और 7 चौके, 7 छक्के लगाए. इसके बाद केविन ओब्रायन ने 14 गेदों में 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम का स्कोर 200 के पार करने में मदद की. केविन ने 14 गेंदों में 5 छक्के जड़े. 

इंडियन महाराजा ने भी वर्ल्ड जायंट्स के इस स्कोर का पीछा करने की पूरी कोशिश की नमन ओझा और पठान बंधुंओं ने मिलकर मिलकर पारी में 18 छक्के जड़े. इसे बावजूद भी इंडियन महाराजा की टीम लक्ष्य से 5 रन दूर रह गई. नमन ओझा ने 95 (7 छक्के), इरफान पठान ने 56 (6 छक्के) और यूसुफ पठान ने 45 (5 छक्के) रनों की पारी खेली. ब्रेट ली के आखिरी ओवर में ही सारा खेल पलट गया. 

Advertisement

इंडियन महाराजा को ब्रेट ली के आखिरी ओवर में 8 रन निकालने थे, ब्रेट ली ने वाइड गेंद से शुरुआत की. इसके बाद फेंकी गई पहली गेंद पर इरफान पठान बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए. जिसके बाद महाराजा की टीम एक ड्रॉप कैच की वजह से 1 रन जुटाने में कामयाब रही. इस रन के बाद ली ने अपनी सटीक गेंदबाजी से टीम को एक भी रन नहीं निकाले दिया और पांचवीं गेंद पर रजत भाटिया भी रन-आउट होकर वापस चले गए थे. ली ने आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन देकर वर्ल्ड जायंट्स को महज 5 रनों से जीत दिलाई.

वर्ल्ड जायंट्स ने इस जीत के साथ फाइनल में भी जगह बना ली है. वर्ल्ड जायंट्स का फाइनल में मुकाबला एशिया लॉयन्स के साथ 29 जनवरी को होगा. इंडियन महाराजा की टीम इस हार के साथ फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही. 

 

Advertisement
Advertisement