लीजेंड्स लीग क्रिकेट के स्पेशल मुकाबले में इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को छह विकेट से हरा दिया है. कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डन्स में आयोजित मुकाबले में जैक्स कैलिस की कप्तानी वाली वर्ल्ड जायंट्स टीम ने इंडिया महाराजा को 171 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने बिना कोई खास दिक्कत के हासिल कर लिया. इंडिया महाराजा की जीत के हीरो यूसुफ पठान और तन्मय श्रीवास्तव रहे. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं.
वीरेंद्र सहवाग रहे बल्ले से फ्लॉप
इंडिया महाराजा टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में ओपनर वीरेंद्र सहवाग (4) का विकेट खो दिया. सहवाग को फिडेल एडवर्ड्स ने तातेंदा तायबू के हाथों कैच कराया. इसके बाद दूसरे ओपनर पार्थिव पटेल (18) और मिडिल ऑर्डर बैटर मोहम्मद कैफ (11) भी टिम ब्रेसनन का शिकार हो गए, जिसके चलते इंडिया महाराजा का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन हो गया.
फिर तन्मय-यूसुफ ने की कमाल की बैटिंग
इस मुश्किल परिस्थिति में तन्मय श्रीवास्तव और यूसुफ पठान ने 103 रनों की पार्टनरशिप करके इंडिया महाराजा को जीत के करीब पहुंच दिया. तन्मय ने 39 बॉल पर 54 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं यूसुफ पठान ने 35 बॉल का सामना करते हुए नाबाद 50 रनों की पारी खेली. यूसुफ पठान ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. इरफान पठान ने भी अंतिम ओवरों में तीन छक्के की मदद से 9 गेंदों पर 20 रन बनाकर इंडिया महाराजा की जीत को आसान बना दिया.
केविन ओ ब्रायन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इस मुकाबले का आयोजन किया गया था. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स की टीम को केविन ओ ब्रायन और हेमिल्टन मसाकाद्जा ने 50 रनों की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई. मसाकाद्जा ने 15 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया. वहीं केविन ओ ब्रायन ने 31 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली. टीम के कप्तान जैक्स कैलिस महज 12 रन बना सके. बाद में मिडिल ऑर्डर में दिनेश रामदीन और थिसारा परेरा का जलवा देखने को मिला.
पंकज सिंह ने गेंद से किया कमाल
रामदीन ने 29 बॉल पर नाबाद 42 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं परेरा ने 23 रनों की इनिंग में दो छक्का और एक चौका जड़ा. इन पारियों की बदौलत वर्ल्ड जायंट्स की टीम आठ विकेट पर 170 रन बनाने में कामयाब रही. इंडिया महाराजा की ओर से पंकज सिहं ने 25 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं कप्तान हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा और मोहम्मद कैफ को 1-1 कामयाबी मिली.