scorecardresearch
 

फुटबॉलर मेसी ने पूर्व साथी खिलाड़ी पेड्रो को चेल्सी से जुड़ने पर दी शुभकामनाएं

मौजूदा समय में फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी लियोनेल मेसी मैदान में शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही मैदान से बाहर दोस्ती निभाने के लिए भी जाने जाते हैं. स्पैनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले इस अर्जेंटीनी फॉरवर्ड ने अपनी इस आदत का एक और नमूना पेश करते हुए अपने पूर्व टीम मेट पेड्रो को नया क्लब ज्वाइन करने पर शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement
X
मेसी ने शेयर की पेड्रो के साथ अपनी तस्वीर
मेसी ने शेयर की पेड्रो के साथ अपनी तस्वीर

मौजूदा समय में फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी लियोनेल मेसी मैदान में शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही मैदान से बाहर दोस्ती निभाने के लिए भी जाने जाते हैं. स्पैनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले इस अर्जेंटीनी फॉरवर्ड ने अपनी इस आदत का एक और नमूना पेश करते हुए अपने पूर्व टीम मेट पेड्रो को नया क्लब ज्वाइन करने पर शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement

मेसी ने दी शुभकामना

Han sido años llenos de muy lindos momentos juntos... ¡Mucha suerte en tu nueva etapa Pedro!We've shared really great moments together over the years. Good luck in this new chapter of your life, Pedro!- LIO

Posted by Leo Messi on Thursday, August 20, 2015

बार्सिलोना छोड़ चेल्सी गए पेड्रो
गौरतलब है कि 11 साल तक बार्सिलोना के लिए खेलने वाले स्पैनिश फॉरवर्ड पेड्रो ने हाल ही में इंग्लिश प्रीमियर लीग की मौजूदा चैंपियन टीम चेल्सी के साथ करार किया है. पेड्रो ने 30 मिलियन यूरो की रकम पर बार्सिलोना छोड़कर चेल्सी के साथ खेलना स्वीकार किया. हालांकि पेड्रो को अपने साथ जोड़ने के लिए प्रीमियर लीग की दिग्गज टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड ने भी बहुत कोशिशें की थीं लेकिन अंत में बाजी चेल्सी और उसके मैनेजर जोस मॉरिन्हो के हाथ लगी.

टीम में नहीं थी जगह
पेड्रो के क्लब छोड़ने के पीछे उनका नियमित टीम में जगह बनाने में नाकाम रहना बताया जा रहा है. इसी वजह से पिछले सीजन में चिली के एलेक्सिस सांचेज जो कि बार्सिलोना में विंगर की पोजीशन पर खेलते थे उन्होंने भी क्लब छोड़कर इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल का दामन थाम लिया था जहां पर वो अपने पहले सीजन में काफी सफल भी रहे. दरअसल बार्सिलोना की टीम में स्ट्राइकर के रूप में उरुग्वे के लुइस सुआरेज खेलते हैं जबकि मेसी और ब्राजीली सुपरस्टार नेमार विंगर की पोजीशन पर खेलते हैं. अब ये तो कोई भी समझ सकता है कि MSN के नाम से मशहूर इस तिकड़ी के होते हुए किसी भी खिलाड़ी का स्टार्टिंग इलेवन में जगह बना पाना काफी मुश्किल है.

Advertisement
Advertisement