भारत और बांग्लादेश के बीच 10 जून से शुरू हो रही सीरीज के एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेशी टीम की तरफ से विकेट के पीछे नया चेहरा देखने को मिल सकता है. बांग्लादेश के नियमित विकेटकीपर और कप्तान मुशफिकुर रहीम को उंगली में लगी चोट के कारण युवा लिटन दास को विकेटकीपिंग का मौका मिल सकता है.
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान रहीम की उंगली में चोट लगी थी और फतुल्लाह में अभ्यास के दौरान रहीम सिर्फ बल्लेबाजी करते नजर आए. वहीं दूसरी तरफ लिटन ने जमकर विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस की, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि रहीम इस टेस्ट में बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं जबकि विकेट के पीछे का काम लिटन दास संभालेंगे.
अगर रहीम इस मैच में विकेटकीपिंग नहीं करते हैं, तो 2007 के बाद ये पहला मौका होगा, जब बांग्लादेश के लिए रहीम के अलावा कोई दूसरा खिलाड़ी विकेटकीपिंग करेगा. लिटन अप्रैल से ही टीम के साथ हैं, लेकिन उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. लिटन भारत के खिलाफ खेलने को लेकर काफी रोमांचित हैं, उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बड़ा मौका है और वह खुद को साबित करने का प्रयास करेंगे.
भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ एक टेस्ट के अलावा एक टी-20 और तीन एकदिवसीय मैच भी खेलने हैं. टीम इंडिया विराट कोहली की अगुआई में इस दौरे के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है. पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर विराट का यह पहला विदेशी दौरा है.