भारत ने नागपुर टी-20 में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया है. आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को जीत के लिए छक्के की जरूरत थी, लेकिन मोईन अली कोई करिश्मा नहीं कर पाए और भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. इंग्लैंड की टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवरों में 139 रन ही बना पाई. अब सीरीज का आखिरी टी-20 एक फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा. बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
आखिरी ओवर में बुमराह का कमाल
आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी. गेंदबाजी के लिए बुमराह आए और उन्होंने अपनी मारक गेंदबाजी से पहले रूट (38) को एलबीडब्ल्यू कर दिया, इसके बाद बटलर (15) को भी उन्होंने आउट कर दिया. फिर तो टीम इंडिया ने पूरा जोर लगाया और इंग्लैंड से जीत छीन ली.
मैच का टर्निंग प्वाइंट
बुमराह के आखिरी दो ओवर- 18वें और 20वें ओवर में महज 5 रन बने और भारत ने 5 रन से मुकाबला अपने नाम किया.
आखिरी ओवर का रोमांच
1. बुमराह की पहली गेंद पर रूट एलबीडब्ल्यू हो गए.
2. दूसरी गेंद पर मोईन अली ने एक रन लिया.
3. तीसरी गेंद पर बुमराह ने बटलर को कोई रन नहीं दिया.
4. चौथी गेंद पर बटलर को बुमराह ने बोल्ड कर दिया.
5. पांचवीं गेंद पर एक बाई मिला.
6. आखिरी गेंद पर बुमराह ने मोईन अली को खूबसूरती से छकाया.
नेहरा ने लगातार गेंदों पर विकेट निकाले
इससे पहले आशीष नेहरा ने स्टोक्स (38) को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया है. अंमित मिश्रा ने कप्तान इयोन मॉर्गन (17) आउट किया था. मॉर्गन और जो रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई. आशीष नेहरा ने चौथे ओवर की पहली ओर दूसरी गेंद पर लगातार झटके दिए. सैम बिलिंग्स (12) और जेसन रॉय (10) उनके शिकार हुए. नेहरा ने मैच में सर्वाधिक 3 विकेट निकाले.
इंग्लैंड को भारत ने दिया था 145 रनों का लक्ष्य
दूसरे टी-20 में भारत ने इंग्लैंड के समक्ष जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 144 रन बनाए. भारत ने पिछले टी-20 मैच की तरह लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. लोकेश राहुल (71) का विकेट जॉर्डन ने उस वक्त लिया, जब वे जम चुके थे. इंग्लैंड की ओर से कसी हुई गेंदबाजी हुई. क्रिस जॉर्डन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके.
आखिरी ओवर में भारत ने गंवाए तीन विकेट
मनीष पांडे (30) को टाइमल मिल्स ने बोल्ड कर भारत को पांचवां झटका दिया. आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या (2) और अमित मिश्रा (0) रन आउट हुए. जबकि महेंद्र सिंह धोनी (5) जॉर्डन की गेंद पर बोल्ड हुए. इससे पहले मोईन अली ने युवराज सिंह (4) का विकेट लेकर भारत को बड़ा झटका दिया. आदिल राशिद ने सुरेश रैना (7) को सस्ते में लौटाया. जॉर्डन ने विराट कोहली (21) को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई थी. विराट ने मैच का पहला छक्का जरूर लगाया, लेकिन वे एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से वंचित रहे. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किय था.
नागपुर के जामथा के वीडीसीए स्टेडियम में टीम इंडिया तीसरी बार टी-20 मैच में खेली और पहली जीत दर्ज की. इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इनमें से एक मैच टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के लीग चरण का था. जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में न्यूजीलैंड के हाथों भारत को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
1. अमित मिश्रा ने इयोन मॉर्गन का विकेट लेकर टी-20 में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए. 200 के क्लब में भारत के आर. अश्विन भी शामिल हैं.
2. लोकेश राहुल ने 71 रन बनाए, यह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (68 रन) को पीछे छोड़ा. सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ यह पारी टी-20 वर्ल्ड कप में खेली थी.