scorecardresearch
 

टेस्ट के बाद वनडे सीरीज पर भी भारत का कब्जा, तीसरे मैच में भी श्रीलंका की हार

हालांकि पिछले वनडे में श्रीलंका ने अकिला धनंजय की जबर्दस्त गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को एक समय हार की ओर ढकेल दिया था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने ऐसा होने नहीं दिया और टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी.

Advertisement
X
मैच रुके रहने के दौरान रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी
मैच रुके रहने के दौरान रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी

Advertisement

टीम इंडिया ने टेस्ट में श्रीलंका का सफाया करने के बाद वनडे सीरीज भी जीत ली है. तीसरे वनडे में विराट ब्रिगेड ने मेजबान टीम को 6 विकेट से मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त ले ली. भारत की जीत में रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच पांचवें विकट के लिए 157 रनों की अविजित साझेदारी निर्णायक साबित हुई. सीरीज का पहला वनडे भारत ने 9 विकेट से और दूसरा वनडे 3 विकेट से जीता था. अब चौथा वनडे 31 अगस्त को खेला जाएगा.

मेजबान दर्शकों ने मैदान पर फेंकी बोतलें

218 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया जब 44 ओवर में 210/4 रन बना चुकी थी, तभी नाराज मेजबान दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंकीं,  जिससे मैच रुका रहा. सारे खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए. इस बीच दर्शकों को स्टेडियम से निकाला गया. टीम इंडिया के बल्लेबाज जीत के लिए बचे हुए 8 रन बनाने के लिए मैदान पर लौटे. आखिरकार 45.1 ओवर में टीम इंडिया ने 218/4 रन बनाकर मैच जीत लिया. रोहित 124 और धोनी 67 रन बनाकर नाबाद लौटे. मैन ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह रहे.

Advertisement

चार झटके के बाद टीम इंडिया रंग में लौटी

लोकेश राहुल (17) को लाहिरू थिरिमाने ने पिछले मैच के हीरो अकिला धनंजय की फिरकी पर लपक लिया. 61 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा. टीम इंडिया के अोपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की पारी की शुरुआत की. लेकिन तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर 9 रन के स्कोर पर शिखर धवन (5 रन) को लसिथ मलिंगा ने बोल्ड कर दिया. कप्तान विराट कोहली (3) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. उन्हें 19 के स्कोर पर दुष्मांता चमीरा ने विश्वा फर्नांडो की गेंद पर लपक लिया. केदार जाधव (0) अकिला धनंजय की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. 61 रन पर भारत का चौथा विकेट गिरा.  इसके बाद रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ने पारी संभाली.

श्रीलंका ने 218 रनों का टारगेट रखा था

श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 218 रनों का टारगेट रखा है. मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 217 रन बनाए. श्रीलंकाई पारी में लाहिरू थिरिमाने ने सर्वाधिक 80 रन बनाए. उन्होंने दिनेश चांडीमल के साथ 72 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अपनी तेजी से 5 विकेट निकाले. उन्होंने पहली बार अपने वनडे करियर में पांच विकेट चटकाए. उनकी हार्दिक पंड्या, केदार जाधव और अक्षर पटेल के खाते में 1-1 विकेट गए.

Advertisement

LIVE स्कोर

बुमराह ने की करियर बेस्ट बॉलिंग

मलिंदा सिरिवर्दना (29) को बुमराह ने बोल्ड किया. 201 के स्कोर पर आठवां विकेट गिरा. यह बुमराह का पारी में पांचवां विकेट रहा. इसके साथ ही उन्होंने वनडे करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. बुमराह ने 10 ओवर में 2 मेडन 27 रन  देकर 5 विकेट चटकाए. इससे पहले अकिला धनंजय (2) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर अपना चौथा विकेट लिया. 210 के स्कोर पर दुष्मांता चमीरा (6) रन आउट हुए. श्रीलंका की पारी का 9वां विकेट गिरा. श्रीलंका का सातवां विकेट 191 के स्कोर पर गिरा. कप्तान चमारा कपुगेदेरा (14) को अक्षर पटेल ने बोल्ड किया. 181 रनों पर श्रीलंका ने छठा विकेट गंवाया.

थिरिमाने ने 80 रनों की पारी खेली

शतक की ओर बढ़ रहे लाहिरू थिरिमाने (80 रन, 105 गेंद) को बुमराह ने केदार जाधव के हाथों कैच कराया. श्रीलंका को 159 रनों पर पांचवां झटका लगा. बुमराह ने तीसरा विकेट लिया. इससे पहले एंजेलो मैथ्यूज (11 रन) को जाधव ने एलबीडब्ल्यू कर पैवेलियन की राह दिखाई. श्रीलंका का चौथा विकेट 138 के स्कोर पर गिरा. थिरिमाने ने 69 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. यह उनका 17वां अर्धशतक रहा. 34वें ओवर में थिरिमाने ने मैच का पहला छक्का लगाया. गेंदबाज यजुवेंद्र चहल रहे.

Advertisement

थिरिमाने-चांडीमल ने 72 रन जोडे़

तीसरे विकेट के लिए लाहिरू थिरिमाने और चांडीमल ने 72 रनों की साझेदारी की. खतरनाक होती इस पार्टनरशिप को आखिरकार हार्दिक पंड्या ने तोड़ा. पंड्या की गेंद पर चांडीमल (36 रन) को जसप्रीत बुमराह ने लपका. श्रीलंका को 100 रन पर तीसरा झटका लगा. श्रीलंका की ओर से चांडीमल और निरोशन डिकवेला ने पारी का आगाज किया. चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को पहला झटका दिया. तेज बल्लेबाजी कर रहे डिकवेला (13 रन) को बुमराह ने एलबीडब्ल्यू किया. 18 रन पर पहला विकेट गिरा. कुशल मेंडिस (1) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा ने उनका शानदार कैच लपका. 8वें ओवर में 28 रन पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा.

थिरिमाने

श्रीलंका ने टॉस जीतकर ली बैटिंग

तीसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीता, और उसने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रीलंका की कप्तानी चमारा कपुगेदेरा के पास है. पिछले मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से उपुल थरंगा पर दो मैचों का प्रतिबंध है. भारतीय टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया.

टीमें

श्रीलंका: निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कपुगेदेरा (कप्तान), मलिंदा सिरिवर्दना, अकिला धनंजय, विश्वा फर्नांडो, दुष्मांता चमीरा, लसिथ मलिंगा.

भारत : रोहित शर्मा , शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement