scorecardresearch
 
Advertisement

IND Vs BAN ICC ODI World Cup 2023, Cricket Score: सेमीफाइनल के करीब भारतीय टीम, वर्ल्ड कप के चौथे मैच में बांग्लादेश को रौंदा

aajtak.in | 19 अक्टूबर 2023, 9:55 PM IST

India vs Bangladesh: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपना लगातार चौथा मैच जीत लिया है. गुरुवार (19 अक्टूबर) को पुणे में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. मैच में 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की और 41.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया.

शुभमन गिल और विराट कोहली. (Getty) शुभमन गिल और विराट कोहली. (Getty)

हाइलाइट्स

  • वर्ल्ड कप में बुधवार को भारत-बांग्लादेश का मैच
  • पुणे के एमसीए स्टेडियम में है दोनों की टक्कर
  • भारतीय टीम ने 7 विकेट से मुकाबला जीता
  • BAN 256/8 (50), IND 261/3 (41.3)

India vs Bangladesh World Cup 2023 Match LIVE Updates: विराट कोहली ने 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने 53 और रोहित ने 48 रन बनाए. बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज भारतीय स्टार बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट झटके, जबकि तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 1 विकेट लिया.

मैच में बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 256 रन बनाए. लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 (7 चौके) और तंजीद हसन ने 51 (पांच चौके, तीन सिक्स) रन बनाए. वहीं, महमूदुल्लाह ने 46 और रहीम ने 38 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.



क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें  

9:29 PM (एक वर्ष पहले)

कोहली ने खेली शतकीय पारी, भारत 7 विकेट से जीता

Posted by :- Shribabu Gupta

मैच में 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की और 41.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने 53 और रोहित ने 48 रन बनाए. बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज भारतीय स्टार बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट झटके, जबकि तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 1 विकेट लिया.

9:09 PM (एक वर्ष पहले)

कोहली-राहुल के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय क्रिकेट टीम ने 38 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 229 रन बना दिए हैं. जीत के लिए अब 72 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत है. फिलहाल, विराट कोहली (73) और केएल राहुल (33) क्रीज पर हैं. दोनों के बीच में फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई.

8:35 PM (एक वर्ष पहले)

भारत को तीसरा झटका, Shreyas Iyer Out

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को 178 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 19 रन बनाकर कैच आउट हुए. मेहदी हसन मिराज ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया.

8:25 PM (एक वर्ष पहले)

Virat Kohli की तूफानी फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

विराट कोहली ने आतिशी अंदाज में 48 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. यह उनके वनडे करियर की 69वीं फिफ्टी रही. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 171/2 (27).

Advertisement
7:57 PM (एक वर्ष पहले)

भारत को दूसरा झटका, Shubman Gill Out

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को 132 रनों के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका लगा. शुभमन गिल 55 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए. मेहदी हसन मिराज की बॉल पर गिल का कैच महमुदुल्लाह ने लपका.

7:49 PM (एक वर्ष पहले)

Shubman Gill Fifty: गिल ने जमाई वर्ल्ड कप की पहली फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

शुभमन गिल ने वनडे करियर की अपनी 10वीं फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ यह फिफ्टी 52 गेंदों पर जमाया है. वनडे वर्ल्ड कप में गिल का यह पहला अर्धशतक भी है.

7:21 PM (एक वर्ष पहले)

भारत को पहला झटका, Rohit Sharma Out

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को 88 के स्कोर पर पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए और फिफ्टी से चूक गए. हसन महमूद की बॉल पर रोहित बाउंड्री पर कैच आउट हुए.

7:07 PM (एक वर्ष पहले)

IND Vs BAN Live Score: भारत 50 रनों के पार

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने 50 रनों का स्कोर पार कर लिया है. भारतीय टीम के लिए ओपनर रोहित शर्मा (37) और शुभमन गिल (26) ने धांसू शुरुआत दी है. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 63/0 (10).

6:43 PM (एक वर्ष पहले)

Team India की तेज शुरुआत

Posted by :- Shribabu Gupta

257 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने धांसू शुरुआत की. टीम ने 3 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 26 रन बना दिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा (21) औऱ शुभमन गिल (5) ने तेज शुरुआत दी.

Advertisement
6:01 PM (एक वर्ष पहले)

भारत को जीतने के लिए चाहिए 257 रन

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 257 रनों का टारगेट दिया है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 256 रन बनाए. बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और उसे पहला झटका 93 रनों पर गिरा. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते उसका स्कोर चार विकेट पर 137 रन कर दिया. यहां से मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह रियाज की शानदार बैटिंग ने उसे अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 (7 चौके) और तंजीद हसन ने 51 (पांच चौके, तीन सिक्स) रन बनाए. वहीं महमूदुल्लाह ने 46 और रहीम ने 38 रन बनाए. जडेजा, सिराज और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. वहीं शार्दुल और कुलदीप को एक-एक सफलता हासिल हुई.

5:57 PM (एक वर्ष पहले)

बांग्लादेश को आठवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

बुमराह ने महमूदुल्लाह को बोल्ड कर दिया. बांग्लादेश का स्कोर 49.3 ओवरों में आठ विकेट पर 249 रन है.

5:41 PM (एक वर्ष पहले)

नसुम आउट

Posted by :- Anurag Jha

नसुम अहमद को सिराज ने चलता कर दिया है. बांग्लादेश का स्कोर 47 ओवरों के बाद सात विकेट पर 233 रन है.

5:18 PM (एक वर्ष पहले)

रहीम आउट

Posted by :- Anurag Jha

मुश्फिकुर रहीम पवेलियन लौट गए हैं. रहीम (38) को जसप्रीत बुमराह ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. बांग्लादेश का स्कोर 42.3 ओवरों में 201/6. महमूदुल्लाह रियाज 14 और नसुम अहमद 0 रन पर हैं.

4:58 PM (एक वर्ष पहले)

भारत को पांचवीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पांचवीं सफलता मिल चुकी है. तौहीद हृदोय को शार्दुल ठाकुर ने चलता कर दिया है. बांग्लादेश का स्कोर 38 ओवर के बाद पांच विकेट पर 181 रन है.

Advertisement
4:46 PM (एक वर्ष पहले)

IND vs BAN live score: बांग्लादेश का स्कोर 170/4 (36 ओवर)

Posted by :- Krishan Kumar

बांग्लादेश ने 36 ओवर के समापन पर 170/4 का स्कोर खड़ा कर ल‍िया है.  मुशफिकुर रहीम और तौहीद हृदोय खेल रहे हैं. अभी 14 ओवर्स का खेल बाकी है.  

4:13 PM (एक वर्ष पहले)

Liton Das OUT: बांग्लादेश का चौथा व‍िकेट गिरा

Posted by :- Krishan Kumar

भारत को चौथी सफलता 137 के स्कोर पर म‍िली. बेहद संभलकर खेल रहे ल‍िटन दास (Liton Das ) 82 गेंदों पर 66 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का श‍िकार हुए. शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा.  

 

3:58 PM (एक वर्ष पहले)

बांग्लादेश का तीसरा व‍िकेट गिरा

Posted by :- Krishan Kumar

बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है. मेहदी हसन म‍िराज (3) मोहम्मद स‍िराज की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे. केएल राहुल ने बेहद शानदार कैच पकड़ा. बांग्लादेश का तीसरा व‍िकेट 129 के स्कोर पर गिरा. 

3:53 PM (एक वर्ष पहले)

Virat Kohli Today Bowling: व‍िराट कोहली ने की 7 साल बाद गेंदबाजी

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: व‍िराट कोहली ने हार्द‍िक पंड्या के चोटिल होने के बाद मैच में गेंदबाजी की, देखें वीडियो  

3:41 PM (एक वर्ष पहले)

बांग्लादेश का दूसरा व‍िकेट गिरा, जडेजा को मिली सफलता

Posted by :- Krishan Kumar

रवींद्र जडेजा ने भारत को दूसरी सफलता 110 के स्कोर पर द‍िलाई. जडेजा की गेंद को कार्यवाहक कप्तान नजमुल हसन शंटो (8) नहीं समझ पाए और LBW हो गए. 

Advertisement
3:39 PM (एक वर्ष पहले)

IND VS BAN Live Score: बांग्लादेश के 19 ओवर में स्कोर 107/1

Posted by :- Krishan Kumar

बांग्लादेश के 19 ओवर के समापन पर 107 रन हो चुके हैं_ 

3:36 PM (एक वर्ष पहले)

बांग्लादेश का स्कोर 100 पार

Posted by :- Krishan Kumar

बांग्लादेशी टीम का स्कोर 100 रन के पार हो चुका है. 

3:22 PM (एक वर्ष पहले)

भारत को कुलदीप यादव ने द‍िलाई पहली सफलता

Posted by :- Krishan Kumar

कुलदीप यादव ने भारतीय टीम को पहली सफलता द‍िलाई है. उन्होंने बांग्लादेशी ओपनर तंजीद हसन (51) को अर्धशतक जड़ते हुए आउट किया. 

3:16 PM (एक वर्ष पहले)

Bangladesh LIVE Score: तंजीद हसन ने जड़ी फ‍िफ्टी, स्कोर 100 के करीब

Posted by :- Krishan Kumar

बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तंजीद हसन ने महज 41 गेंदों में अपने पचास रन पूरे क‍िए. दूसरे छोर पर ल‍िटन दास (37) हैं. 14 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 90 रन बना ल‍िए हैं.   

3:13 PM (एक वर्ष पहले)

बांग्लादेशी ओपनर्स विकेट पर डटे

Posted by :- Krishan Kumar

13 ओवर्स के बाद बांग्लादेश ने 82 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम को पहले व‍िकेट की तलाश है.  

Advertisement
3:00 PM (एक वर्ष पहले)

Hardik Pandya Injured: हार्द‍िक पंड्या हुए इंजर्ड, कोहली ने की गेंदबाजी

Posted by :- Krishan Kumar

Hardik Pandya Injury: हार्द‍िक पंड्या नौवां ओवर करते हुए इंजर्ड हो गए. फिर उनकी जगह व‍िराट कोहली ने गेंदबाजी करवाई हार्दिक पंड्या ने मैदान में फिजियो से उपचार भी कराया लेकिन वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे. उनके जाने पर विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा कराया.

Hardik

 

2:44 PM (एक वर्ष पहले)

BAN vs IND Score: बांग्लादेश ने 8 ओवर में 37 रन बनाए

Posted by :- Krishan Kumar

बांग्लादेश ने 8 ओवर के समापन पर 37 रन बना ल‍िए हैं. बांग्लादेश ने 8वें ओवर में 10 रन बनाए हैं. तंजीद 23 और ल‍िटन 12 रन बनाकर डटे हुए हैं. प‍िछले तीन ओवर्स में बांग्लादेशी ओपनरों ने 10, 8 और 9 रन बनाए हैं. 

2:38 PM (एक वर्ष पहले)

IND VS BAN Score: बांग्लादेश ने 7 ओवर में बनाए 28 रन

Posted by :- Krishan Kumar

बांग्लादेश ने 7 ओवर में 28 रन बना ल‍िए हैं. तंजीद 15 और ल‍िटन 11 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम अभी भी मैच में पहले व‍िकेट की तलाश कर रही है.  

2:31 PM (एक वर्ष पहले)

बांग्लादेश ने 6 ओवर के बाद बनाए 19 रन

Posted by :- Krishan Kumar

बांग्लादेश ने 6 ओवर में 19 रन बना ल‍िए हैं. तंजीद 9 और ल‍िटन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. स‍िराज के छठे ओवर में कुल 9 रन आए. 

2:22 PM (एक वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 6 रन

Posted by :- Krishan Kumar

4 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. बांग्लादेश का स्कोर 6 रन हुआ है. ल‍िटन दास (0), तंजीद हसन (6) विकेट पर टिके हुए हैं. 

Advertisement
2:17 PM (एक वर्ष पहले)

बुमराह ने मैच का तीसरा ओवर फेंका मेडन

Posted by :- Krishan Kumar

जसप्रीत बुमराह ने मैच का तीसरा ओवर मेडन फेंका. बांग्लादेश ने तीन ओवर के समापन पर 5 रन बना ल‍िए हैं. 

2:03 PM (एक वर्ष पहले)

बांग्लादेश ने शुरू की बल्लेबाजी

Posted by :- Krishan Kumar

बांग्लादेश की टीम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. जसप्रीत बुमराह पहला ओवर कर रहे हैं. बांग्लादेश की ओर लिटन दास और तंजीद हसन ओपन‍िंंग कर रहे हैं.  

1:39 PM (एक वर्ष पहले)

बांग्लादेश की भारत के ख‍िलाफ प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

बांग्लादेश की भारत के ख‍िलाफ प्लेइंग 11: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम

1:37 PM (एक वर्ष पहले)

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 बांग्लादेश के ख‍िलाफ

Posted by :- Krishan Kumar

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

1:36 PM (एक वर्ष पहले)

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंड‍िया उसी टीम के साथ मैदान में उतर रही है, जिसने 14 अक्टूबर को पाकिस्तान को पटखनी दी थी. 

Advertisement
1:36 PM (एक वर्ष पहले)

बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे शंटो

Posted by :- Krishan Kumar

शाकिब अल हसन टॉस के लिए मैदान पर नहीं उतरे, उनकी जगह नजमुल हुसैन शंटो आज के मैच में बांग्लादेश की कप्तानी संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा भारत का नेतृत्व कर रहे हैं. 

1:29 PM (एक वर्ष पहले)

बस कुछ देर बाद होगा टॉस

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंडिया मैदान पर पहुंच चुकी है. थोड़ी देर में होगा टॉस 

1:27 PM (एक वर्ष पहले)

शुभमन गिल बनाएंगे सबसे तेज 2000 रन

Posted by :- Krishan Kumar

शुभमन गिल के पास वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का मौका है. वह अब तक 36 पार‍ियों में 1933 रन बना चुके हैं, ऐसे में वो 67 रन बनाते ही सबसे तेज 2 हजार रन के क्लब में शामिल हो जाएंगे. 

सबसे तेज वनडे में 2000 रन 
हाश‍िम अमला 40 पारी 
जहीर अब्बास 45 पारी 
केव‍िन पीटरसन 45 पारी 
बाबर आजम 45 पारी 
 

1:23 PM (एक वर्ष पहले)

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा व‍िकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, बुमराह तोड़ेगे कप‍िल देव का र‍िकॉर्ड

Posted by :- Krishan Kumar

जसप्रीत बुमराह तोड़ेगे कप‍िल देव का रिकॉर्ड 

जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप के कुल 12 मैचों में अब तक 26 विकेट ले चुके हैं. वह अगर आज के मैच में बांग्लादेश के ख‍िलाफ 3 विकेट ले लेते हैं तो वह कप‍िल देव के 28 वनडे वर्ल्ड कप विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 
जहीर खान 44 
जवागल श्रीनाथ 44 
मोहम्मद शमी 31 
अन‍िल कुंबले 31 
कप‍िल देव 28 

1:06 PM (एक वर्ष पहले)

क्या बांग्लादेश को हराते ही सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम? जानें पूरा गण‍ित

Posted by :- Krishan Kumar

IND vs BAN world Cup 2023 Match Calculation: क्या भारत बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. 

क्ल‍िक करें: भारत कैसे पहुंच सकता है सेमीफाइनल में  

Advertisement
1:04 PM (एक वर्ष पहले)

India Bangladesh World Cup Squad: बांग्लादेश और भारत का वर्ल्ड कप 2023 का स्क्वॉड

Posted by :- Krishan Kumar

वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.

बांग्लादेशी टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.

12:59 PM (एक वर्ष पहले)

Virat Kohli Record in Pune: विराट का कैसा है पुणे में रिकॉर्ड

Posted by :- Krishan Kumar

Virat Kohli in Pune ODI: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में व‍िराट कोहली कोहली का वनडे में दमदार रिकॉर्ड है. इस मैदान पर कोहली ने अब तक 7 वनडे मैच खेले, जिसमें 64 के एवरेज से 448 रन बनाए. यहां उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं. ऐसे में बांग्लादेश को रोहित शर्मा से भी ज्यादा खतरा क‍िंंग कोहली से नजर आ रहा है.

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में कोहली

कुल मैच: 15
रन: 807
शतक: 4
फिफ्टी: 3
औसत: 67.25

Virat

वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ कोहली

कुल मैच: 3
रन: 129
शतक: 1
औसत: 64.50

पुणे के मैदान पर कोहली का वनडे रिकॉर्ड

कुल मैच: 7
रन: 448
शतक: 2
औसत: 64

12:55 PM (एक वर्ष पहले)

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का सफर और आने वाले मुकाबले

Posted by :- Krishan Kumar

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती)
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (भारतीय टीम 8 विकेट से जीती)
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (भारतीय टीम 7 विकेट से जीती मैच)
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे (आज)
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

12:54 PM (एक वर्ष पहले)

भारत और बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंडिया का बांग्लादेश से हेड टू हेड ( ODI वर्ल्ड कप) 

भारत और बांग्लादेश वर्ल्ड कप में 4 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं. टीम इंडिया को केवल एक बार बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में हार मिली थी. इसके बाद 2011, 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. खास बात यह कि इन चारों ही मौकों पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ पहले बल्लेबाजी की थी. 

भारत और बांग्लादेश का हेड टू हेड (वनडे ओवरऑल)
 
दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 40 वनडे हुए हैं. इनमें 31 बार भारत ने जीत दर्ज की है, वहीं 8 बार बांग्लादेश ने विजय प्राप्त की है. एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला है. 

वनडे वर्ल्ड कप में हेड टु हेड

कुल मैच: 4
भारत जीता: 3
बांग्लादेश जीता: 1

ओवरऑल वनडे में हेड टु हेड

कुल मैच: 40
भारत जीता: 31
बांग्लादेश जीता: 8

12:50 PM (एक वर्ष पहले)

भारत-बांग्लादेश वर्ल्ड कप मैच की लाइव कवरेज

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 मैच की लाइव कवरेज में आपका बहुत-बहुत स्वागत है. टॉस डेढ़ बजे होगा और मैच 2 बजे शुरू होगा. 

Advertisement
Advertisement