India vs Bangladesh World Cup 2023 Match LIVE Updates: विराट कोहली ने 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने 53 और रोहित ने 48 रन बनाए. बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज भारतीय स्टार बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट झटके, जबकि तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 1 विकेट लिया.
मैच में बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 256 रन बनाए. लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 (7 चौके) और तंजीद हसन ने 51 (पांच चौके, तीन सिक्स) रन बनाए. वहीं, महमूदुल्लाह ने 46 और रहीम ने 38 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
मैच में 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की और 41.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने 53 और रोहित ने 48 रन बनाए. बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज भारतीय स्टार बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट झटके, जबकि तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 1 विकेट लिया.
Virat Kohli slams his 48th ODI ton in an emphatic India win in Pune 🔥 @mastercardindia Milestones 🏏 #CWC23 | #INDvBAN pic.twitter.com/iC8i2Bf7dR
— ICC (@ICC) October 19, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम ने 38 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 229 रन बना दिए हैं. जीत के लिए अब 72 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत है. फिलहाल, विराट कोहली (73) और केएल राहुल (33) क्रीज पर हैं. दोनों के बीच में फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई.
भारतीय टीम को 178 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 19 रन बनाकर कैच आउट हुए. मेहदी हसन मिराज ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया.
विराट कोहली ने आतिशी अंदाज में 48 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. यह उनके वनडे करियर की 69वीं फिफ्टी रही. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 171/2 (27).
भारतीय टीम को 132 रनों के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका लगा. शुभमन गिल 55 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए. मेहदी हसन मिराज की बॉल पर गिल का कैच महमुदुल्लाह ने लपका.
शुभमन गिल ने वनडे करियर की अपनी 10वीं फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ यह फिफ्टी 52 गेंदों पर जमाया है. वनडे वर्ल्ड कप में गिल का यह पहला अर्धशतक भी है.
भारतीय टीम को 88 के स्कोर पर पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए और फिफ्टी से चूक गए. हसन महमूद की बॉल पर रोहित बाउंड्री पर कैच आउट हुए.
भारतीय टीम ने 50 रनों का स्कोर पार कर लिया है. भारतीय टीम के लिए ओपनर रोहित शर्मा (37) और शुभमन गिल (26) ने धांसू शुरुआत दी है. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 63/0 (10).
257 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने धांसू शुरुआत की. टीम ने 3 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 26 रन बना दिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा (21) औऱ शुभमन गिल (5) ने तेज शुरुआत दी.
बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 257 रनों का टारगेट दिया है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 256 रन बनाए. बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और उसे पहला झटका 93 रनों पर गिरा. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते उसका स्कोर चार विकेट पर 137 रन कर दिया. यहां से मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह रियाज की शानदार बैटिंग ने उसे अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 (7 चौके) और तंजीद हसन ने 51 (पांच चौके, तीन सिक्स) रन बनाए. वहीं महमूदुल्लाह ने 46 और रहीम ने 38 रन बनाए. जडेजा, सिराज और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. वहीं शार्दुल और कुलदीप को एक-एक सफलता हासिल हुई.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
Bangladesh set a 🎯 of 2⃣5⃣7⃣ for #TeamIndia!
2⃣ wickets each for Jasprit Bumrah, Mohd. Siraj & Ravindra Jadeja.
A wicket each for Kuldeep Yadav & Shardul Thakur.
Scorecard ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#CWC23 | #INDvBAN | #MenInBlue pic.twitter.com/U1PJebkXxz
बुमराह ने महमूदुल्लाह को बोल्ड कर दिया. बांग्लादेश का स्कोर 49.3 ओवरों में आठ विकेट पर 249 रन है.
नसुम अहमद को सिराज ने चलता कर दिया है. बांग्लादेश का स्कोर 47 ओवरों के बाद सात विकेट पर 233 रन है.
मुश्फिकुर रहीम पवेलियन लौट गए हैं. रहीम (38) को जसप्रीत बुमराह ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. बांग्लादेश का स्कोर 42.3 ओवरों में 201/6. महमूदुल्लाह रियाज 14 और नसुम अहमद 0 रन पर हैं.
भारतीय टीम को पांचवीं सफलता मिल चुकी है. तौहीद हृदोय को शार्दुल ठाकुर ने चलता कर दिया है. बांग्लादेश का स्कोर 38 ओवर के बाद पांच विकेट पर 181 रन है.
बांग्लादेश ने 36 ओवर के समापन पर 170/4 का स्कोर खड़ा कर लिया है. मुशफिकुर रहीम और तौहीद हृदोय खेल रहे हैं. अभी 14 ओवर्स का खेल बाकी है.
भारत को चौथी सफलता 137 के स्कोर पर मिली. बेहद संभलकर खेल रहे लिटन दास (Liton Das ) 82 गेंदों पर 66 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार हुए. शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा.
बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है. मेहदी हसन मिराज (3) मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे. केएल राहुल ने बेहद शानदार कैच पकड़ा. बांग्लादेश का तीसरा विकेट 129 के स्कोर पर गिरा.
Bangladesh 3⃣ down! @mdsirajofficial picks his first wicket of the match, courtesy a brilliant catch from @klrahul 👌 👌
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#CWC23 | #TeamIndia | #INDvBAN | #MeninBlue pic.twitter.com/YlVjnmG8V4
What a Catch by KL Rahul!#INDvsBAN pic.twitter.com/B43Ecc3Bmx
— Ritesh 🇮🇳 (@RiteshLock) October 19, 2023
क्लिक करें: विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद मैच में गेंदबाजी की, देखें वीडियो
रवींद्र जडेजा ने भारत को दूसरी सफलता 110 के स्कोर पर दिलाई. जडेजा की गेंद को कार्यवाहक कप्तान नजमुल हसन शंटो (8) नहीं समझ पाए और LBW हो गए.
For wickets, repeat after us: 𝐊𝐮𝐥-𝐉𝐚 𝐒𝐢𝐦 𝐒𝐢𝐦! 😬#INDvBAN | #WorldCupKeTitans | #AavaDe | #CWC23
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) October 19, 2023
[📹: @imkuldeep18 ] pic.twitter.com/PQOGWC8h9d
बांग्लादेश के 19 ओवर के समापन पर 107 रन हो चुके हैं_
बांग्लादेशी टीम का स्कोर 100 रन के पार हो चुका है.
कुलदीप यादव ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने बांग्लादेशी ओपनर तंजीद हसन (51) को अर्धशतक जड़ते हुए आउट किया.
CWC2023. WICKET! 14.4: Tanzid Hasan 51(43) lbw Kuldeep Yadav, Bangladesh 93/1 https://t.co/h882jYKkfB #INDvBAN #CWC23
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तंजीद हसन ने महज 41 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए. दूसरे छोर पर लिटन दास (37) हैं. 14 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 90 रन बना लिए हैं.
13 ओवर्स के बाद बांग्लादेश ने 82 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है.
Hardik Pandya Injury: हार्दिक पंड्या नौवां ओवर करते हुए इंजर्ड हो गए. फिर उनकी जगह विराट कोहली ने गेंदबाजी करवाई हार्दिक पंड्या ने मैदान में फिजियो से उपचार भी कराया लेकिन वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे. उनके जाने पर विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा कराया.
बांग्लादेश ने 8 ओवर के समापन पर 37 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश ने 8वें ओवर में 10 रन बनाए हैं. तंजीद 23 और लिटन 12 रन बनाकर डटे हुए हैं. पिछले तीन ओवर्स में बांग्लादेशी ओपनरों ने 10, 8 और 9 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश ने 7 ओवर में 28 रन बना लिए हैं. तंजीद 15 और लिटन 11 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम अभी भी मैच में पहले विकेट की तलाश कर रही है.
बांग्लादेश ने 6 ओवर में 19 रन बना लिए हैं. तंजीद 9 और लिटन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. सिराज के छठे ओवर में कुल 9 रन आए.
4 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. बांग्लादेश का स्कोर 6 रन हुआ है. लिटन दास (0), तंजीद हसन (6) विकेट पर टिके हुए हैं.
जसप्रीत बुमराह ने मैच का तीसरा ओवर मेडन फेंका. बांग्लादेश ने तीन ओवर के समापन पर 5 रन बना लिए हैं.
बांग्लादेश की टीम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. जसप्रीत बुमराह पहला ओवर कर रहे हैं. बांग्लादेश की ओर लिटन दास और तंजीद हसन ओपनिंंग कर रहे हैं.
बांग्लादेश की भारत के खिलाफ प्लेइंग 11: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम
ICC Men's Cricket World Cup 2023
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 19, 2023
Bangladesh 🆚 India 🏏
Bangladesh Playing XI 🫶 🇧🇩
Photo Credit: ICC/Getty#BCB | #INDvBAN | #CWC23 pic.twitter.com/PphKF5JkKF
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
🚨 Toss & Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
Bangladesh have elected to bat against #TeamIndia.
A look at India's Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#CWC23 | #INDvBAN | #MeninBlue pic.twitter.com/RuFBkS8XMj
टीम इंडिया उसी टीम के साथ मैदान में उतर रही है, जिसने 14 अक्टूबर को पाकिस्तान को पटखनी दी थी.
शाकिब अल हसन टॉस के लिए मैदान पर नहीं उतरे, उनकी जगह नजमुल हुसैन शंटो आज के मैच में बांग्लादेश की कप्तानी संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा भारत का नेतृत्व कर रहे हैं.
टीम इंडिया मैदान पर पहुंच चुकी है. थोड़ी देर में होगा टॉस
Inching closer to LIVE action! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#CWC23 | #TeamIndia | #INDvBAN | #MeninBlue pic.twitter.com/ZAWsp20ykA
शुभमन गिल के पास वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का मौका है. वह अब तक 36 पारियों में 1933 रन बना चुके हैं, ऐसे में वो 67 रन बनाते ही सबसे तेज 2 हजार रन के क्लब में शामिल हो जाएंगे.
सबसे तेज वनडे में 2000 रन
हाशिम अमला 40 पारी
जहीर अब्बास 45 पारी
केविन पीटरसन 45 पारी
बाबर आजम 45 पारी
जसप्रीत बुमराह तोड़ेगे कपिल देव का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप के कुल 12 मैचों में अब तक 26 विकेट ले चुके हैं. वह अगर आज के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट ले लेते हैं तो वह कपिल देव के 28 वनडे वर्ल्ड कप विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जहीर खान 44
जवागल श्रीनाथ 44
मोहम्मद शमी 31
अनिल कुंबले 31
कपिल देव 28
IND vs BAN world Cup 2023 Match Calculation: क्या भारत बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
क्लिक करें: भारत कैसे पहुंच सकता है सेमीफाइनल में
वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.
बांग्लादेशी टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.
Virat Kohli in Pune ODI: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विराट कोहली कोहली का वनडे में दमदार रिकॉर्ड है. इस मैदान पर कोहली ने अब तक 7 वनडे मैच खेले, जिसमें 64 के एवरेज से 448 रन बनाए. यहां उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं. ऐसे में बांग्लादेश को रोहित शर्मा से भी ज्यादा खतरा किंंग कोहली से नजर आ रहा है.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में कोहली
कुल मैच: 15
रन: 807
शतक: 4
फिफ्टी: 3
औसत: 67.25
वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ कोहली
कुल मैच: 3
रन: 129
शतक: 1
औसत: 64.50
पुणे के मैदान पर कोहली का वनडे रिकॉर्ड
कुल मैच: 7
रन: 448
शतक: 2
औसत: 64
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती)
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (भारतीय टीम 8 विकेट से जीती)
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (भारतीय टीम 7 विकेट से जीती मैच)
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे (आज)
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु
टीम इंडिया का बांग्लादेश से हेड टू हेड ( ODI वर्ल्ड कप)
भारत और बांग्लादेश वर्ल्ड कप में 4 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं. टीम इंडिया को केवल एक बार बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में हार मिली थी. इसके बाद 2011, 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. खास बात यह कि इन चारों ही मौकों पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी.
भारत और बांग्लादेश का हेड टू हेड (वनडे ओवरऑल)
दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 40 वनडे हुए हैं. इनमें 31 बार भारत ने जीत दर्ज की है, वहीं 8 बार बांग्लादेश ने विजय प्राप्त की है. एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला है.
वनडे वर्ल्ड कप में हेड टु हेड
कुल मैच: 4
भारत जीता: 3
बांग्लादेश जीता: 1
ओवरऑल वनडे में हेड टु हेड
कुल मैच: 40
भारत जीता: 31
बांग्लादेश जीता: 8
ICC Men's Cricket World Cup 2023
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 19, 2023
Bangladesh 🆚 India 🏏
Venue: Pune (India) | Date: October 19, 2023 | Time: 02:30 PM(BST)
Photo Credit: ICC/Getty#BCB | #INDvBAN | #CWC23 pic.twitter.com/ZILaTiXavz
भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 मैच की लाइव कवरेज में आपका बहुत-बहुत स्वागत है. टॉस डेढ़ बजे होगा और मैच 2 बजे शुरू होगा.
Hello from Pune! 👋#TeamIndia are all set to take on Bangladesh in their next game of #CWC23 👌👌
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
⏰2 PM IST
💻https://t.co/Z3MPyeL1t7#MeninBlue | #INDvBAN pic.twitter.com/OqnmDYGkUG