scorecardresearch
 

IPL9 : किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 रनों से हराया

पहले अपने बल्लेबाजों और फिर अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को रोमांचक मुकाबले में नौ रनों से हरा दिया.

Advertisement
X
जहीर खान-मुरली विजय
जहीर खान-मुरली विजय

Advertisement

पहले अपने बल्लेबाजों और फिर अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को रोमांचक मुकाबले में नौ रनों से हरा दिया.

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली अपने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 172 ही बना सकी और अंत में 9 रनों से मैच हार गई.

डी कॉक-सैमसन की पारी बेकार
दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 52 रन क्विंटन डी कॉक ने बनाए. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 30 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए. उनके जोड़ीदार संजू सैमसन अपने अर्धशतक में एक रन से चूक गए. उन्होंने अपनी 49 रनों की पारी में 35 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement

पंजाब की शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी रही. पंजाब ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 45 रन बनाए. हालांकि बाद में पंजाब को एक साथ दो झटके भी लगे. कप्तान मुरली विजय 25 और अमला 1 रन बनाकर आउट हो गए. पंजाब ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. स्टोइनिस और साहा ने 52-52 रन बनाए. मिलर 11 और अक्षर पटेल 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. मैक्सवेल ने भी 16 रनों का योगदान दिया.

पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज मारकस स्टोइनिस रहे. उन्होंने तीन विकेट झटके. उनके अलावा संदीप शर्मा और केसी. करीअप्पा को एक-एक विकेट मिला. स्टोइनिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement
Advertisement