scorecardresearch
 

RPSGvsKXIP: विजय-वोहरा के अर्धशतक, पंजाब ने पुणे को 6 विकेट से पीटा

मुरली विजय (53) और मनन वोहरा (51) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 97 रनों की साझेदारी की बदौलत किंग्स एलेवन पंजाब ने मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेले गए आईपीएल के मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को 6 विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
नहीं चले अजिंक्य रहाणे
नहीं चले अजिंक्य रहाणे

Advertisement

मुरली विजय (53) और मनन वोहरा (51) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 97 रनों की साझेदारी की बदौलत किंग्स एलेवन पंजाब ने मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेले गए आईपीएल के मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को 6 विकेट से हरा दिया.

पंजाब ने पुणे के दिए 153 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. पंजाब के लिए मुरली विजय और मनन वोहरा ने 53 और 51 रनों का योगदान दिया. ग्लेन मैक्सवेल ने अंतिम क्षणों में 14 गेंदों पर 32 रनों की तेज पारी खेली.

पहले विकेट के रूप में मनन वोहरा 97 के कुल योग पर आउट हुए. इसके बाद पंजाब ने 103, 112 और 119 रन पर तीन और विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए लेकिन मैक्सवेल ने संयम नहीं खोया और ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. मैक्सवेल ने 14 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के जड़े. पुणे की ओर से मुरुगन अश्विन ने तीन सफलता हासिल की.

Advertisement

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी पुणे को संदीप शर्मा ने शुरुआती झटका देते हुए तीसरे ओवर में ही अजिंक्य रहाणे (9) को बोल्ड कर दिया. रहाणे के आउट होने के बाद क्रीज पर आए केविन पीटरसन (15) ने फाफ डु प्लेसी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की.

65 के कुल स्कोर पर पीटरसन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थिसारा परेरा ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 8 रन बनाकर ही आउट हो गए. पांचवे नंबर पर आए स्टीव स्मिथ (38) ने डु प्लेसी के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की जो कि इस पारी की सबसे बड़ी साझेदारी भी थी. 18वें ओवर में 139 के कुल स्कोर पर स्मिथ के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान धोनी सिर्फ एक रन ही बना सके. निर्धारित 20 ओवरों में पुणे की टीम सात विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी.

पंजाब के लिए मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट झटके. उनके अलावा संदीप शर्मा ने भी अपने चार ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट झटके. काएल एबॉट को भी एक विकेट मिला.

Advertisement
Advertisement