scorecardresearch
 

INDvsSA Live: बारिश के चलते तीसरे दिन का भी खेल रद्द

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Advertisement
X
बारिश ने फिर से डाला खलल
बारिश ने फिर से डाला खलल

Advertisement

11:37 AM Play Called Off
भारत और द. अफ्रीका के बीच बंगलुरु में चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में बारिश के चलते लगातार दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. बारिश को देखते हुए अंपायरों ने तीसरे दिन भी खेल रद्द घोषित कर दिया.

09:17 AM No Play Till Lunch
बंगलुरू में लगातार हो रही बारिश के चलते दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी लंच तक का खेल बर्बाद हो चुका है. अंपायरों ने सुबह मैदान का निरीक्षण करने के बाद ये फैसला किया कि लंच तक खेल नहीं हो सकता. अंपायर लंच के बाद मैदान का एक और बार निरीक्षण करेंगे अगर मैदान खेलने लायक रहा तो खेल हो सकता है.

Called Off बारिश ने बर्बाद किया दूसरे दिन का खेल
भारत और द. अफ्रीका के बीच बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

Advertisement

 

12:30 PM बारिश ने धोया पहला सत्र
बंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल बारिश के चलते धुल गया. रुक-रुक कर हुई बारिश ने प्लेयरों को मैदान पर उतरने का भी मौका नहीं दिया.

10:30 AM फिर आई बारिश
खेल शुरू होने से महज पांच मिनट पहले दोबारा से आई बारिश ने मैच को फिर एक बार शुरू होने से पहले ही रोक दिया.

09:50 AM खेल शुरू होने की उम्मीद
मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं. अगर अब बारिश नहीं होती है तो खेल 10:30 बजे शुरू हो सकता है.

09:30 AM बारिश ने डाला खेल में खलल
बंगलुरू टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश के चलते देरी से शुरू होगा.

 

Day-1 Stumps भारत- 80/0, विजय- 28, शिखर-45, रबादा- 5-1-17-0
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ड्राइविंग सीट पर आ चुका है. पहले गेंदबाजों ने द. अफ्रीका को महज 214 रनों पर समेट दिया और फिर ओपनरों शिखर धवन और मुरली विजय ने दिन के अंत तक भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया.

15 Overs भारत- 64/0, विजय- 21, शिखर-36, डुमिनी- 1-0-8-0
टीम इंडिया के दोनों ओपनरों से सूझ-बूझ के साथ खेलते हुए अभी तक भारत को कोई नुकसान नहीं होने दिया है. विकेट बचाने के साथ ही दोनों ने रनगति को भी मेंटेन रखते हुए खेलने को तरजीह दी है.

Advertisement

5 Overs भारत- 22/0, विजय- 5, शिखर-11, मोर्कल- 3-0-15-1
द. अफ्रीका के पहली पारी में 214 रनों के जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने संभली हुई शुरुआत करते हुए अपनी पारी के पहले पांच ओवरों में 22 रन जोड़ लिए हैं.

SA All Out द. अफ्रीका- 214, ताहिर-0, अश्विन- 18-2-70-4
एबॉट के रनआउट होने के साथ ही द. अफ्रीका की पहली पारी समाप्त. द.अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 214 रन बनाए. प्रोटियाज की तरफ से एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 85 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए अश्विन और जडेजा ने चार-चार विकेट झटके.

9th Wicket द. अफ्रीका- 214/9, ताहिर-0, एबॉट-14, जडेजा- 17.5-2-70-4
अश्विन ने मोर्कल को बिन्नी के हाथों कैच आउट कराकर द. अफ्रीका को 9वां झटका दिया.

8th Wicket द. अफ्रीका- 177/8, मोर्कल-0, एबॉट-0, जडेजा- 13-2-36-4
जडेजा ने रबादा को पुजारा के हाथों कैच आउट कराकर द. अफ्रीका को आठवां झटका दिया.

7th Wicket द. अफ्रीका- 177/7, एबॉट-0, जडेजा- 12.3-1-36-3
रविंद्र जडेजा ने एबी डिविलियर्स को आउट कर द. अफ्रीका को सातवां झटका दिया. डिविलियर्स का कैच रिद्धिमान साहा ने लपका. इसी के साथ अंपायरों ने चायकाल की घोषणा की.

6th Wicket द. अफ्रीका- 159/6, डिविलियर्स- 59, जडेजा- 9.4-0-35-2
रविंद्र जडेजा ने डेन विलास को आउट कर द. अफ्रीका को छठा झटका दिया. जडेजा ने विलास को अपनी ही गेंद पर कैच कर पैवेलियन भेजा.

Advertisement

SA 150 द. अफ्रीका- 150/5, डिविलियर्स- 59, विलास- 15, अश्विन- 14-2-46-3
एबी डिविलियर्स ने सूझ-बूझ से खेलते हुए द. अफ्रीका का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया. दूसरे छोर पर उनके साथ हैं विकेटकीपर डेन विलास.

ABD 50 द. अफ्रीका- 125/5, डिविलियर्स- 50, विलास- 0, अश्विन- 10.2-2-33-3
अपना सौवां टेस्ट खेल रहे एबी डिविलियर्स ने अश्विन की गेंद पर सिंगल लेकर अपना 38वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.

5th Wicket द. अफ्रीका- 120/5, डिविलियर्स- 44, विलास- 0, अश्विन- 10-2-32-3
अश्विन ने जेपी डुमिनी को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर द. अफ्रीका को पांचवां झटका दिया. अजिंक्य रहाणे ने बेहद शानदार कैच पकड़कर डुमिनी को पैवेलियन की राह दिखाई

4th Wicket द. अफ्रीका- 78/4, डिविलियर्स-19, जडेजा- 2.2-0-5-1
रविंद्र जडेजा ने लंच के बाद पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को बोल्ड कर दिया. एल्गर, जडेजा की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में विकेटों पर खेल बैठे.

LUNCH द. अफ्रीका- 78/3, डिविलियर्स-19, एल्गर- 38, ईशांत- 7-2-22-0
दूसरे टेस्ट मैच की सुबह भारत के नाम रही. लंच तक भारतीय गेंदबाजों ने द. अफ्रीका को तीन करारे झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया. पहले सेशन के बाद द. अफ्रीका ने तीन विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं. क्रीज पर टिके ओपनर डीन एल्गर का साथ दे रहे हैं एबी डिविलियर्स

Advertisement

20 Overs द. अफ्रीका- 68/3, डिविलियर्स-16, एल्गर- 32, आरोन- 7-1-21-2
द. अफ्रीकी टीम जल्दी-जल्दी तीन विकेट खोकर संकट में आ गई है. प्रोटियाज के लिए इस पारी की सारी उम्मीदें अपना सौवां टेस्ट खेल रहे एबी डिविलियर्स पर टिकी हैं. इसी बीच पहले दिन के 20 ओवरों का खेल हो चुका है.

AMLA हाशिम अमला की खराब फॉर्म जारी
हाशिम अमला ने इस टेस्ट सीरीज की तीन पारियों में महज 50 रन जोड़े हैं. अपने पिछले भारत दौरे की पहली तीन पारियों में अमला ने 490 रन ठोंक डाले थे.

SA 50 द. अफ्रीका- 52/3, डिविलियर्स-5, एल्गर- 28, आरोन- 4-0-20-1
द. अफ्रीका ने अपने पचास रन पूरे कर लिए हैं. क्रीज पर टिके डीन एल्गर का साथ दे रहे हैं अपना सौवां टेस्ट खेल रहे डिविलियर्स

3rd Wicket द. अफ्रीका- 45/3, डिविलियर्स-0, एल्गर- 27, आरोन- 3-0-15-1
वरुण आरोन ने द. अफ्रीकी कप्तान हाशिम अमला को बोल्ड कर द. अफ्रीका को तीसरा झटका दिया.

10 Overs द. अफ्रीका- 19/2, अमला-0, एल्गर- 9, अश्विन- 2-1-1-2
पहले पांच ओवरों के खेल में द. अफ्रीकी बल्लेबाजों की हाल ठीक लग रही थी लेकिन, रविचंद्रन अश्विन ने बॉलिंग अटैक पर आते ही जता दिया कि ये टेस्ट भी पूरे पांच दिन नहीं चलने वाला. अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में स्टियान वान जिल और फाफ डु प्लेसी को आउट कर कप्तान कोहली के पहले बॉलिंग के फैसले को सही साबित कर दिया.

Advertisement

2nd Wicket द. अफ्रीका- 15/2, अमला-0, एल्गर- 5, अश्विन- 1-0-1-2
अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में द. अफ्रीका को दो झटके दे दिए. पहले उन्होंने ओपनर जिल को पगबाधा आउट किया और फिर उसी ओवर में फाफ डु प्लेसी को शॉर्ट लेग पर पुजारा के हाथों कैच आउट करा दिया.

1st Wicket द. अफ्रीका- 15/1, एल्गर- 5, अश्विन- .2-0-1-1
अश्विन की सीधी गेंद को टर्न की उम्मीद में खेले वान जिल और पगबाधा होकर लौटे पैवेलियन.

5 Overs द. अफ्रीका- 4/0, जिल- 0, एल्गर- 4, ईशांत- 3-2-3-0
स्ट्राइक बॉलर  ईशांत शर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. जबकि नई गेंद से उनका साथ दे रहे स्टुअर्ट बिन्नी भी अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.  पहले पांच ओवरों में इन दोनों ने सिर्फ चार रन दिए हैं. बिन्नी और शर्मा द. अफ्रीका के दोनों ओपनरों की कड़ी परीक्षा ले रहे हैं.

09:00 AM टॉस
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. टीम इंडिया इस मैच में दो बदलावों के साथ उतर रही है. तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह ईशांत शर्मा जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी को मौका मिला है.

08:55 AM टीमें
दूसरे टेस्ट की टीमें इस प्रकार हैं.

भारत-
मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, वरुण आरोन

द. अफ्रीका
डीन एल्गर, स्टियान वान जिल, फाफ डु प्लेसी, हाशिम अमला (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, विलास (विकेटकीपर), काएल एबॉट, कैगिसो रबादा, मोर्नी मोर्कल, इमरान ताहिर

Advertisement

08:45 AM भारत-द. अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच
भारत और द. अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में.

Advertisement
Advertisement