scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 75 रन से हराया, बांग्लादेश 70 रन पर ऑल आउट

न्यूजीलैंड ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार को खेले गए वर्ल्ड टी-20 के मैच में बांग्लादेश को 75 रनों से हरा दिया. यह कीवी टीम की लगातार चौथी जीत है जबकि बांग्लादेश सुपर 10 में एक भी मैच नहीं जीत सका. मैच में 42 रनों की शानदार पारी खेलने वाले कीवी कप्तान केन विलियमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement
X
सेमीफाइनल में पहुंचे 'अपराजेय' कीवी
सेमीफाइनल में पहुंचे 'अपराजेय' कीवी

Advertisement

न्यूजीलैंड ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार को खेले गए वर्ल्ड टी-20 के मैच में बांग्लादेश को 75 रनों से हरा दिया. यह कीवी टीम की लगातार चौथी जीत है जबकि बांग्लादेश सुपर 10 में एक भी मैच नहीं जीत सका. मैच में 42 रनों की शानदार पारी खेलने वाले कीवी कप्तान केन विलियमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

सस्ते में सिमटी बांग्लादेश की पारी
न्यूजीलैंड के दिए 147 रनों का पीछा करने उतरा बांग्लादेश 15.4 ओवरों में 70 रनों पर ही सिमट गया. ग्रांट इलियट (12-3) और ईश सोढ़ी (21-3) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे बेबस बांग्लादेश की ओर से सुवागता होम ने सबसे अधिक 16 रन बनाए जबकि सब्बीर रहमान ने 12 और मोहम्मद मिथुन ने 11 रनों का योगदान दिया. कीवी की टीम की ओर से नाथन मैक्कलम, मिशेल सैंटनर, और मिशेल मैकक्लेनाघन ने भी एक-एक सफलता पाई.

Advertisement

विलियमसन बने मैन ऑफ द मैच
कोलकाता के ईडन गार्डन में चल रहे वर्ल्ड टी20 के मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 145 रनों का स्कोर खड़ा किया है. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. उनके अलावा कोलिन मुनरो ने 35 जबकि रॉस टेलर ने 28 रनों की उपयोगी पारी खेली. बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार बॉलिंग करते हुए चार ओवरों में 22 रन देकर 5 विकेट झटके. उनके अलावा अल अमीन हुसैन ने दो जबकि मशरफे मुर्तजा ने एक सफलता हासिल की.

मुस्तफिजुर ने दिखाया दम
इस मैच में कीवी कप्तान विलियमसन ने अपने ओपनर मार्टिन गुप्टिल को आराम दिया है. उनका स्थान लेने आए हेनरी निकोल्स (7) कुछ खास नहीं कर सके. उनके अलावा कोरे एंडरसन (0) तथा ग्रांट इलियट (9) भी सस्ते में विदा हुए. निकोल्स और विलिमसन ने पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े जबकि विलियमसन ओर मुनरो ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन. मुनरो तथा टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की. बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 22 रन देकर पांच विकेट लिए. यह टी-20 मैचों में किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी का श्रेष्ठ प्रदर्शन है.

विलियमसन ने जीता टॉस
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में चल रहे वर्ल्ड टी20 के मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. कीवी टीम इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरी है एडम मिल्ने की जगह नाथन मैकुलम जबकि मार्टिन गुप्टिल की जगह हेनरी निकोल्स को मौका दिया गया है. जबकि बांग्लादेश की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है.

Advertisement
Advertisement