scorecardresearch
 

WT20: पाकिस्तान हारा, हैट्रिक जीत के साथ न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में

आईसीसी वर्ल्ड टी20 के सुपर 10 के ग्रुप दो के मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 22 रन से हरा दिया है. इस सीरीज में न्यूजीलैंड के ये लगातार तीसरी जीत है. न्यूजीलैंड के 180 रन के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज शरजील ने 25 गेंदों में तेजी से 47 रन बनाए.

Advertisement
X
न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत
न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत

Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड टी20 के सुपर 10 के ग्रुप दो के मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 22 रन से हरा दिया है. इस सीरीज में न्यूजीलैंड के ये लगातार तीसरी जीत है. कीवी टीम द्वारा दिए गए 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम निर्धारित ओवरों की समाप्ति तक पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से शरजील खान (47 रन, 25 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) और अहमद शहजाद (30 रन, 32 गेंद, तीन चौके) ने उम्दा पारियां खेलीं लेकिन बाकी कोई और बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने लायक योगदान नहीं दे सका.

इसके अलावा उमर अकमल ने 24, शाहिद अफरीदी ने 19, शोएब मलिका ने नाबाद 15 और सरफराज अहमद ने नाबाद 11 रन बनाए.

न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सैंटनर और एडम मिलने ने दो-दो विकेट लिए.

Advertisement

यह सुपर-10 दौर में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था लेकिन इसके बाद उसे भारत तथा न्यूजीलैंड से हार मिली है.

दूसरी ओर, कीवी टीम ने लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल की ओर बड़ा कदम बढ़ाया है. उसने भारत, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हराया है.

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 180 रन बनाए. इसकी ओर से मार्टिन गुपटिल ने सबसे अधिक 80 रन बनाए जबकि रॉस टेलर ने नाबाद 36 रन जोड़े.

पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी और मोहम्मद समी ने दो-दो विकेट लिए. अफरीदी अब 39 विकेटों को साथ टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

अफरीदी ने दिए संन्यास के संकेत
टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के संकेत दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच अफरीदी का आखिरी मैच हो सकता है.

वर्ल्ड टी20 का विस्तृत कार्यक्रम

Advertisement
Advertisement