scorecardresearch
 

WT20: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को आठ विकेट से पीटा

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले गए वर्ल्ड टी20 के मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया. श्रीलंका के दिए 121 रनों के लक्ष्य को प्रोटियाज ने 17.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने शानदार 56 रनों की पारी खेली.

Advertisement
X
श्रीलंका ने दिया साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटका
श्रीलंका ने दिया साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटका

Advertisement

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले गए वर्ल्ड टी20 के मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया. श्रीलंका के दिए 121 रनों के लक्ष्य को प्रोटियाज ने 17.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने शानदार 56 रनों की पारी खेली.

आसानी से जीता साउथ अफ्रीका
अमला के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 31 और एबी डिविलियर्स ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे. उन्होंने फाफ डु प्लेसी का विकेट झटका जबकि क्विंटन डि कॉक रन आउट हुए.

नहीं चले क्विंटन डि कॉक
इससे पहले छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (9) 15 के कुल स्कोर पर पैवेलियन लौट गए. उनके आउट होने के बाद डु प्लेसी और अमला ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत लगभग तय कर दी. डु प्लेसिस को 75 के स्कोर पर लकमल ने पैवेलियन भेजा.

Advertisement

एबीडी और अमला ने दिलाई जीत
इसके बाद मैदान पर आए डिविलियर्स ने अमला के साथ 47 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. अमला ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 52 गेंदों का सामना किया और पांच चौके, एक छक्का लगाया. वहीं, डिविलियर्स ने अपनी पारी में 12 गेंदें खेलते हुए दो छक्के लगाए.

सस्ते में सिमटा श्रीलंका
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल (21) और तिलकरत्ने दिलशान (36) ने तेज शुरुआत तो दी, लेकिन टीम इस शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 45 रन जोड़े. इस स्कोर पर चांदीमल के आउट होने के बाद कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज देर तक नहीं खेल सका.

नहीं चली लंकाई बैटिंग
दिलशान और चांदीमल के अलावा मिलिंदा सिरिवर्दने (15) और दसुन शनाका ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की पूरी टीम 19.3 ओवर में 120 रनों पर ही ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका की तरफ से काएल एबॉट, आरोन फैंगिसो और फरहान बेहारदीन ने दो-दो विकेट लिए. डेल स्टेन और इमरान ताहिर को एक-एक विकेट मिला. आरोन फैंगिसो को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement
Advertisement