वेस्टइंडीज ने नागपुर में हुए वर्ल्ड टी20 के मैच में साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया. प्रोटियाज के दिए 123 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने सात विकेट के नुकसान पर दो गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए सैमुअल्स ने 44 जबकि चार्ल्स ने 32 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए ताहिर ने दो जबकि रबादा, मौरिस, वीसे और फैंगिसो ने एक-एक विकेट लिया.
नहीं चले क्रिस गेल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रबादा ने पहले ही ओवर में क्रिस गेल को बोल्ड कर कैरिबियाई टीम की शुरुआत खराब कर दी. हालांकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेलते हुए साउथ अफ्रीका को जीतने नहीं दिया. विंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 32 रन बनाए जबकि मार्लन सैमुअल्स ने 44 गेंदों पर 44 रनों की उम्दा पारी खेली. अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए नौ रनों की जरूरत थी. ब्रेथवेट ने कैगिसो रबादा द्वारा फेंके गए अंतिम ओर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को अंतिम चार में पहुंचा दिया.
सस्ते में सिमटे प्रोटियाज
क्विंटन डी कॉक (47), डेविड वीसे (28) और क्रिस मौरिस (16) को छोड़कर कोई भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज अनुशासित कैरेबियाई गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सका. हाशिम अमला (1), फाफ डु प्लेसी (9), रिली रोसू(0), एबी डिविलियर्स (10) और डेविड मिलर (1) सस्ते में चलते बने. वीसे ने मौरिस साथ मिलकर 16.2 ओवरों में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया लेकिन 112 के कुल योग पर वह भी पवेलियन लौटे गए. वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल और क्रिस गेल ने दो-दो विकेट लिए. ड्वेन ब्रावो ने भी दो सफलता हासिल की.