scorecardresearch
 

WT20: अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 6 रन से हराया

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टी20 के मैच में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 6 रन से हरा दिया. लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहले ही एंट्री कर चुके वेस्टइंडीज की वर्ल्ड टी20 में यह पहली हार है.

Advertisement
X
अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर रचा इतिहास
अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर रचा इतिहास

Advertisement

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टी20 के मैच में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 6 रन से हरा दिया. लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहले ही एंट्री कर चुके वेस्टइंडीज की वर्ल्ड टी20 में यह पहली हार है.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 123 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना पाई.

नहीं चले कैरेबियाई बल्लेबाज
कैरेबियाई टीम का कोई भी भी बल्लेबाज 30 रन तक भी नहीं पहुंच सका. ड्वेन ब्रावो ने सबसे अधिक 28 रन बनाए जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 22 तथा दिनेश रामदीन ने 18 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए जबकि आमिर हमजा, हामिद हसन और गुलबदिन नैब ने एक-एक विकेट लिया. अफगानिस्तान के लिए 48 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले नजीबुल्लाह जादरान को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

सस्ते में सिमटे अफगान
सैमुअल बद्री (14-3) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने नागपुर में चल रहे वर्ल्ड टी-20 के मैच में अफगान टीम को 123 रनों पर सीमित कर दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगान टीम खराब शुरुआत से अंत तक नहीं उबर सकी और निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 123 रन ही बना सकी.

Advertisement

अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्ला जादरान ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए जबकि मोहम्मद शहजाद ने 24 तथा असगर स्तनिकजई ने 16 रन जोड़े. नजीबुल्लाह ने 40 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि शहजाद ने अपनी 22 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. कैरेबियाई टीम की ओर से बद्री के अलावा आंद्रे रसेल ने दो विकेट लिए जबकि सुलेमान बेन और डैरेन सैमी को एक-एक सफलता मिली.

सैमुअल बद्री की धुन पर नाचे अफगान
पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा जब सैमुअल बद्री ने उस्मान घानी को बोल्ड कर दिया. अभी अफगानिस्तान इस झटके से उबर भी नहीं पाया था कि इस टूर्नामेंट में अभी तक अच्छी बैटिंग कर रहे मोहम्मद शहजाद भी बद्री की गेंद पर बेन को कैच थमाकर चलते बने. कप्तान असगर स्तनिकजई ने तीसरे विकेट के लिए गुलबदीन नैब के साथ 17 रनों की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के बढ़ने से पहले ही बद्री ने स्तनिकजई को ब्रावो के हाथों कैच करा दिया. इस विकेट के गिरने के बाद आए समीउल्लाह शेनवारी ज्यादा देर नहीं टिक सके और बेन की गेंद पर सैमी को कैच थमा बैठे. 52 के कुल स्कोर पर शेनवारी के आउट होने के बाद नैब भी सैमी की गेंद पर ब्रावो को कैच थमा बैठे.

Advertisement

सैमी ने जीता टॉस
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर हो रहे वर्ल्ड टी20 के इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए क्रिस गेल को आराम देकर उनकी जगह ओपनिंग बल्लेबाज इविन लेविस को मौका दिया था.

Advertisement
Advertisement