बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन उमेश यादव (4/32 विकेट) की तेजी के अलावा आर. अश्विन (2 विकेट) व रवींद्र जडेजा (2 विकेट) की फिरकी की बदौलत भारत मजबूत स्थिति में है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 256 रन के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए हैं. मेहमान टीम मैट रेनशॉ (68 रन) और पुछल्ले मिशेल स्टार्क (57 रन नाबाद) की पारी से ढाई सौ के पार पहुंच पायी. स्टार्क और हेजलवुड की अंतिम जोड़ी ने 51 रन जोड़ कर टीम को पहले ही दिन ढहने से बचा लिया.
ऑस्ट्रेलिया को ऐसे लगे लगातार झटके
149 के स्कोर पर स्पिन के खाते में रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन ने एक के बाद एक दो सफलताएं डालीं. पीटर हैंड्सकॉम्ब(22 रन) को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया, जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ (27 रन) को अश्विन ने कोहली के हाथों कैच कराया. चायकाल के बाद मिशेल मार्श (4 रन) को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (8 रन) को जयंत यादव ने सस्ते में लौटाया. रिटायर्ड हर्ट के बाद वापस खलने आए रेनशॉ (68 रन) अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद अश्विन के शिकार हुए. स्टीव ओकीफे और नाथन लियोन का विकेट लेकर उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया को क्रमशः 8वां और 9वां झटका दिया. दोनों खाता खोले बगैर 205 के स्कोर पर आउट हुए. मिशेल स्टार्क और जोस हेजलवुड की अंतिम जोड़ी क्रीज पर डटी है. स्टार्क तेज बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बटोर चुके हैं, स्टंप्स के समय उनके साथ हेजलवुड (1 रन) क्रीज पर थे.
वॉर्नर नहीं खेल पाए बड़ी पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पुणे टेस्ट के पहले दिन उमेश यादव ने डेविड वॉर्नर (38 रन) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलायी. इसके बाद ही ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ (36 रन) रिटायर्ड हर्ट हो गए. वे अस्वस्थ बताए गए. लंच के बाद उमेश यादव ने शॉन मार्श (16 रन) को विराट के हाथों कैच कराया. पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. डेविड वॉर्नर और मैट रेनशॉ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरु की थी.
भारत में टॉस जीत कर पहले बैटिंग लेने पर लगातार 6 बार हारी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
लंच तक दोनों स्पिनर रहे खाली हाथ
भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने आक्रमण की शुरुआत की. जबकि दूसरे छोर पर कप्तान विराट कोहली ने ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को लगाया. 9वें ओवर में जयंत यादव को लाकर दोनों छोर से स्पिन गेंदबाज लगाए गए. ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने संभल कर खेलते हुए स्कोर को 50 के पार पहुंचाया. सात पारियों में चौथी बार दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई.
मार्श को छठी बार आउट किया उमेश यादव ने
टेस्ट में छठी बार उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श को आउट किया. इससे पहले उन्होंने पांचवीं बार डेविड वार्नर को अपना शिकार बनाया. ऑस्ट्रेलिया का यह विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पुणे में उमेश यादव की गेंद पर बोल्ड हुआ.
91वें टेस्ट में आमने-सामने हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया
गुरुवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के आगाज के साथ ही पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भारत का 25वां टेस्ट सेंटर बन गया, जहां विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर अपनी 25वीं जीत हासिल करने की कोशिश करेगी. अब तक दोनों के बीच 90 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 40 और भारत ने 24 मैच जीते, 25 मैच ड्रॉ रहे, जबकि एक टाई रहा.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत में पिछले सभी सात टेस्ट हारे हैं. जबकि एशिया की बात करें, तो उसे पिछले सभी 9 टेस्ट मैचों में हार मिली है. भारत ने आखिरी बार अपनी धरती पर 2012 में कोलकाता टेस्ट गंवाया था, जब इंग्लैंड ने इसे 7 विकेट से हराया था.
भारत में 19 टेस्ट हार चुका है ऑस्ट्रेलिया
भारत की धरती पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. अब तक दोनों ने यहां 46 टेस्ट खेले हैं. जिनमें से भारत ने 19 जीते है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 12 में जीत मिली. एक टेस्ट टाई रहा और 14 ड्रॉ रहे. ऑस्ट्रेलिया को भारत में पिछली बार 2004-05 की सीरीज में जीत मिली थी.जबकि भारत में 2013 में खेली गई सीरीज में उसे टीम इंडिया से 0-4 से मात मिली थी. एशिया में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उसने इससे पहले श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेली थी जहां 0-3 से उसे मात मिली थी. उस सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को स्पिन गेंदबाजों ने खासा परेशान किया था.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कंगारुओं पर हम भारी
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 1996-97 में हुई. दोनों के बीच अब तक 12 सीरीज खेली जा चुकी हैं. जिनमें से 6 सीरीज भारत ने जीती, जबकि कंगारू टीम को 5 में ही सफलता मिली. एक सीरीज ड्रॉ रही.
अगस्त 2015 से नहीं हारी है विराट ब्रिगेड
बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट में जीत के साथ ही कप्तान रूप में छह लगातार सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. भारत ने विराट की कप्तानी में श्रीलंका को 2-1 से, द. अफ्रीका को 3-0, वेस्टइंडीज को 2-0, न्यूजीलैंड को 3-0, इंग्लैंड को 4-0 और बांग्लादेश को 1-0 से हराया है.विराट की कप्तानी में आखिरी बार भारत ने अगस्त 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में टेस्ट मैच गंवाया था.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले सामने आए ये दिलचस्प संयोग
पुणे टेस्ट से पहले बोले विराट, हम ऑस्ट्रेलिया को खास टीम की तरह नहीं देख रहे
भारत : मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर),रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, ईशांत शर्मा
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्य वेड (विकेटकीपर), स्टीवन ओ कैफे, नाथन लयोन, मिशेल स्टार्क, जोस हैजलवुड