scorecardresearch
 

IPL9: गंभीर-उथप्पा के बल्ले से रन बरसे, KKR ने पंजाब को हराया

पंजाब के मोहाली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स इलेवन को 6 विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों 8 विकेट नुकसान में 138 बनाए थे.

Advertisement
X
पंजाब के मोहाली में ये मुकाबला खेला जा रहा है
पंजाब के मोहाली में ये मुकाबला खेला जा रहा है

Advertisement

पंजाब के मोहाली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स इलेवन को 6 विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों 8 विकेट नुकसान में 138 बनाए थे. जिसका पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने 17.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर ली. रोबिन उथप्पा ने शानदार 53 और गंभीर ने 34 रनों की पारी खेली. पंजाब किंग्स इलेवन की ओर से सबसे ज्यादा शॉन मार्श ने नाबाद 58 रनों पाली खेली थी, जबकि मुरली विजय ने 26 रन बनाए. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

लाइव स्कोरकार्ड

किंग्स इलेवन पंजाब टीम में सुनील नरेन की वापसी हुई थी जिनसे टीम को बेहद उम्मीदें थी. वहीं मैच से ठीक पहले केकेआर को तगड़ा झटका लगा था. तेज गेंदबाज जॉन हैस्टिंग्स टखने में चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पंजाब की टीम अब तक खेले अपने 4 मैचों में एक ही जीत दर्ज कर पाई है. वहीं कोलकाता ने अपने 4 मैचों में 3 में जीत हासिल की है.
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच इससे पहले हुए 17 मुकाबलों में से 11 में बाजी केकेआर ने मारी है. पिछले 6 मैचों में केकेआर ने हर बार पंजाब को धूल चटाई है.

Advertisement

दोनों टीमें इस प्रकार थीं:

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नरेन, मोर्ने मोर्कल और उमेश यादव.

किंग्स इलेवन पंजाब: डेविड मिलर (कप्तान), मनन वोहरा, मुरली विजय, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, शॉन मार्श, प्रदीप साहू, केल एबॉट, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल.

Advertisement
Advertisement