ब्रिस्बेन टी-20 में भारत की 4 रन से हार हुई है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को रोमांचक मैच में मात दी है. बारिश के कारण मैच 17-17 ओवर का कर दिया गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 158 रन बनाए और डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को जीत के लिए 174 रनों का संशोधित टारगेट मिला. मैच शुरू होने के बाद 16.1 ओवर में बारिश आई जिसके कुछ देर बाद मुकाबला दोबारा शुरू किया गया, लेकिन अंपायरों ने इसे 20 ओवरों की जगह 17 ओवरों का कर दिया था. टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 17 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 169 रन बनाए लेकिन 4 रन से मैच गंवा दिया.
आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, लेकिन दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पंड्या के विकेट गिरने की वजह से वह जीत से 4 रन दूर रह गया. ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए. इन दोनों ने अहम समय और अहम खिलाड़ियों के विकेट चटकाए. जाम्पा ने विराट कोहली और लोकेश राहुल के विकेट लिए तो वहीं स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक (30) और क्रूणाल पांड्या (2) को आउट कर भारत की जीत की संभावनाओं को खत्म कर दिया.
भारत के लिए कार्तिक से पहले शिखर धवन ने 42 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेल टीम को जीत की पटरी पर बनाए रखा था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को रोहित शर्मा (7) के रूप में 35 के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा. दूसरे छोर से धवन तेजी से रन बटोर रहे थे. लगातार आउट ऑफ फॉर्म चल रहे राहुल (13) एक बार फिर विफल रहे. उन्होंने जाम्पा की गेंद पर निकल कर मारने का प्रयास किया और इसी में वह चूक गए. एलेक्स कैरी ने उनकी गिल्लियां बिखेरने में कोई गलती नहीं की. वह 81 के कुल स्कोर पर आउट हुए.
कोहली (4) 94 के कुल स्कोर पर जाम्पा का दूसरा शिकार बने. धवन ने टीम को 100 के पार पहुंचाया और इसके बाद वह बिली स्टानलेक की गेंद पर एरॉन फिंच के हाथों लपके गए. उन्होंने अपनी पारी में 42 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाए. धवन के जाने के बाद लगा की भारत की जीत मुश्किल हो जाएगी, लेकिन कार्तिक ने 13 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से जुझारू पारी खेल मेहमान टीम को मैच में बनाए रखा.
आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. स्टोइनिस ने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमश: पांड्या और कार्तिक को आउट कर भारत को जीत से महरूम कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 158 रन और भारत को मिला 174 रनों का टारगेट
ब्रिस्बेन T20 बारिश के कारण 17-17 ओवर का कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 158 रन बनाए और डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को जीत के लिए 174 रनों का संशोधित टारगेट मिला. 16.1 ओवर में बारिश आई जिसके कुछ देर बाद मैच दोबारा शुरू किया गया, लेकिन अंपायरों ने इसे 20 ओवरों की जगह 17 ओवरों का कर दिया था.
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 46 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस 33 रनों पर नाबाद रहे. स्टोइनिस ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद पारी खेली. इसके अलावा आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 27 जबकि क्रिस लिन ने 37 रनों का योगदान दिया है. भारत के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.
ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत थोड़ी धीमी रही और चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर एरॉन फिंच का कैच छूटा. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने फिंच का कैच टपका दिया. उस समय फिंच 6 रन बनाकर खेल रहे थे.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मैच में की ये बड़ी गलती, VIDEO
A big moment early at the Gabba! #AUSvIND@GilletteAU #CloseMatters pic.twitter.com/lhVkqwU4Cj
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 21, 2018
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 24 रन के कुल स्कोर पर गिरा जब खलील अहमद ने डार्सी शॉर्ट को कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट करा दिया.
डार्सी शॉर्ट 7 रन बनाकर आउट हुए. 9वें ओवर में कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया. कुलदीप ने फिंच को खलील अहमद के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखा दी. फिंच 27 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद 11वें ओवर में कुलदीप यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे क्रिस लिन को भी पवेलियन लौटा दिया. कुलदीप ने अपनी ही गेंद पर लिन का कैच लपका. लिन ने 20 गेंदों में 37 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका लगाया. बारिश रुकने के बाद शुरू हुए मैच की पहली ही गेंद पर मैक्सवेल जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कुलदीप यादव को कैच दे बैठे.
भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को दी पहले बैटिंग
भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत ने प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिया है उनकी जगह कुलदीप यादव टीम में शामिल हैं.
Fair to say the Indian fans went a little wild when this man strolled out #AUSvIND pic.twitter.com/Uo4KoWFVx0
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 21, 2018
Captain Kohli with a heart-warming gesture before the start of game at The Gabba #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/KPANHQ78FT
— BCCI (@BCCI) November 21, 2018
प्लेइंग इलेवन:
भारत: 1. रोहित शर्मा, 2. शिखर धवन, 3. विराट कोहली (कप्तान), 4. केएल राहुल, 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6. दिनेश कार्तिक, 7. क्रुणाल पंड्या, 8. भुवनेश्वर कुमार, 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह, 11. खलील अहमद.
ऑस्ट्रेलिया: 1. डार्सी शॉर्ट, 2. एरॉन फिंच (कप्तान), 3. क्रिस लिन, 4. ग्लेन मैक्सवेल, 5. मार्कस स्टोइनिस, 6. बेन मैकडरर्मॉट, 7. एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 8. एंड्रयू टाई, 9. एडम जांपा, 10. जेसन बेहरेनडोर्फ, 11. बिली स्टेनलेक.