लखनऊ T-20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 71 रनों से मात देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. 24 साल बाद 'नवाबों के शहर' में क्रिकेट लौटा और टीम इंडिया ने अपने फैंस को जीत के साथ दिवाली का गिफ्ट दे दिया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 195 रन बनाए और वेस्टइंडीज की टीम को 196 रनों का टारगेट दिया.
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 124 रन ही बना पाई और लखनऊ में दिवाली पर टीम इंडिया ने मैच और सीरीज दोनों को जीत लिया. वेस्टइंडीज के लिए डैरेन ब्रावो ने सर्वाधिक 23, कीमो पॉल ने 20, शिमरोन हेटमेर ने 15 और कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने नाबाद 15 रन बनाए. भारत के लिए खलील अहमद, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए.
इस मैच के हीरो रहे रोहित शर्मा, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लखनऊ टी-20 मैच में धमाकेदार शतक जड़ दिया. रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना चौथा शतक जड़ते हुए 61 गेंदों में नाबाद 111 रनों की पारी खेली है, जिसमें सात छक्के और 8 चौके भी शामिल थे.
रोहित के चौथे टी-20 शतक से भारत ने बनाए 195 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 195 रन बनाए और वेस्टइंडीज की टीम को 196 रनों का टारगेट दिया. रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना चौथा शतक जड़ते हुए नाबाद 111 रनों की पारी खेली है. रोहित और शिखर धवन (43) ने 14 ओवर में पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की यह सबसे बड़ी साझेदारी है.
अपने करियर का चौथा शतक लगाने वाले रोहित ने 61 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के जबकि धवन ने 41 गेंदों पर तीन चौके लगाए. ऋषभ पंत ने पांच और लोकेश राहुल ने 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से फेबियान एलेन और खैरी पियर ने एक-एक विकेट लिए.
रोहित ने टी-20 में विराट के रनों का रिकॉर्ड तोड़ा
हिटमैन रोहित शर्मा लखनऊ टी-20 में 11 रन बनाते ही भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने भारत के नियमित कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट ने अब तक 62 टी-20 मैचों में 2102 रन बनाए हैं, रोहित के नाम 86 टी-20 मैचों में 2203 रन हो गए हैं.
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
2203* रोहित शर्मा
2102 विराट कोहली
1605 सुरेश रैना
1487 महेंद्र सिंह धोनी
1177 युवराज सिंह
रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित अब पहले नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल से 68 रन ही पीछे हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
2271 मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
2203 रोहित शर्मा (भारत)
2190 शोएब मलिक (पाकिस्तान)
2140 ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)
2102 विराट कोहली (भारत)
टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने रोहित
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने नाम है.
टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
103 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) / मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
96 रोहित शर्मा * (भारत)
91 ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)
83 शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)/ कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)
79 डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)/ एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
वेस्टइंडीज ने भारत को दी पहले बैटिंग
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया है. मेहमान वेस्टइंडीज की टीम ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. रोवमैन पॉवेल की जगह निकोलस पूरन को जगह दी गई है.
Windies win the toss and elect to bowl first in the 2nd Paytm T20I against #TeamIndia.#INDvWI pic.twitter.com/C16jMLXdbp
— BCCI (@BCCI) November 6, 2018
24 साल के बाद 'नवाबों के शहर' में लौटा इंटरनेशनल क्रिकेट
'नवाबों के शहर' नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है और यह वापसी कई लिहाज से अहम है. अंतिम बार 1994 में इस खूबसूरत शहर में इंटरनेशनल मैच खेला गया था. श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आई थी और इस दौरे का पहला टेस्ट मैच यहां के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ था. अब इस शहर ने 24 साल बाद भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मैच की मेजबानी की.
आखिरी बार भारत ने यहां मैच एक पारी और 119 रनों से जीता था. भारत ने उस मैच में अपनी पहली पारी में 511 रन बनाए थे. भारत के लिए नवजोत सिंह सिद्धू (124) और सचिन तेंदुलकर (142) ने शतक लगाए थे. संजय मांजरेकर (61) ने अर्धशतक जड़ा था. श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने पांच भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया था.
इसके बाद अनिल कुंबले (69-4) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की पहली पारी 218 रनों पर समेट दी थी. श्रीलंका की ओर से रौशन महानामा ने सर्वाधिक 73 रन बनाए थे. फालोऑन खेल रही श्रीलंकाई टीम 59 रन देकर सात विकेट लेने वाले कुंबले के आगे बेबस नजर आई और दूसरी पारी में 174 रन बनाकर आउट हो गई. कुंबले 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए थे.
इसके बाद उत्तर प्रदेश में कई इंटरनेशनल मुकाबले हुए लेकिन लखनऊ में नहीं बल्कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में. लखनऊ भारत के 52वें इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजन स्थल के रूप में क्रिकेट के नक्शे पर जगह पा चुका है.
प्लेइंग इलेवन-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद.
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फेबियन एलन, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, कीमो पॉल, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शाई होप, ओशाने थॉमस, खैरी पिएरे, निकोलस पूरन.