India vs Australia 2nd Test, Day 2 Live score टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 326 रन पर सिमट गई. इसके बाद पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवा कर 172 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे (51 रन) और विराट कोहली (82 रन) क्रीज पर हैं.
That's stumps! Kohli (82*) and Rahane (51*) finish the day unbeaten with India trailing by 154 runs.
Classic day of Test cricket: https://t.co/mzWOwn19la #AUSvIND pic.twitter.com/N5NkQ6cQrE
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2018
कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 74 रनों की पार्टनरशिप करके भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबारा. इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर 94 रनों की अटूट साझेदारी कर ली है. कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 20वां तो वहीं रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक जड़ दिया.
भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 154 रन पीछे है. कोहली ने अपनी पारी में अभी तक 181 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए हैं तो वहीं उप-कप्तान रहाणे ने 103 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया है. इन दोनों के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 24 रनों का योगदान दिया.
कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया की अनुशासित और कसी हुई गेंदबाजी के सामने अपने धैर्य और कौशल का अच्छा प्रदर्शन करके भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाया है. पिच अब बल्लेबाजी के लिए अधिक उपयुक्त लग रही है और भारत तीसरे दिन इसका फायदा उठा सकता है. ऐसे में उम्मीद है कि भारत अच्छी बढ़त ले पाने में सफल रहेगा.
The India skipper in ominous touch as he brings up his fifty.#AUSvIND | @Domaincomau pic.twitter.com/9r0KC5DSkX
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2018
Rahane makes it back-to-back fifties in the series as he reaches the milestone from 92 balls: https://t.co/mzWOwn19la #AUSvIND pic.twitter.com/XHZsDRNXhj
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2018
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पारी के तीसरे ही ओवर में मिशेल स्टार्क ने अपनी एक खूबसूरत इनस्विंग गेंद पर मुरली विजय के स्टंप उड़ा दिए. मुरली विजय शून्य पर आउट हुए.
SEED! Mitchell Starc was fired up after this beauty to knock over Murali Vijay before the lunch break 🔥#AUSvIND | @Toyota_Aus pic.twitter.com/pgm50xJ8pG
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2018
ऑस्ट्रेलिया द्वारा सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारत को उम्मीद थी कि वह इतना जल्दी विकेट नहीं गंवाएगी, लेकिन मिशेल स्टार्क की बेहतरीन गेंद विजय का स्टंप ले उड़ी और भारत को मायूसी हाथ लगी.
लंच के बाद जोश हेजलवुड ने भारत को दूसरा झटका दिया. केएल राहुल हेजलवुड की शानदार गेंद पर चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. पिछली 11 टेस्ट पारियों में यह 10वां मौका है जब राहुल एलबीडब्ल्यू या बोल्ड आउट हुए हैं. राहुल सिर्फ 2 रन ही बना पाए.
Awesome.
Watch via Kayo here: https://t.co/mzWOwn19la #AUSvIND pic.twitter.com/2GUDyp4YBl
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2018
कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 74 रनों की पार्टनरशिप करके भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबारा. इन दोनों ने रक्षात्मक बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को बैकफुट पर भेजा.
82 रन के स्कोर पर मिशेल स्टार्क ने भारत को तीसरा झटका दिया. चेतेश्वर पुजारा स्टार्क की गेंद पर विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों लपके गए और 103 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 326 रनों पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 326 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए. एरॉन फिंच ने 105 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 58 रनों का पारी खेली. भारत के लिए ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी को दो-दो सफलताएं मिलीं.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद शानदार रही और हरी भरी पिच पर मार्कस हैरिस (70) और एरॉन फिंच (50) ने पहले विकेट के लिए 112 रन जोड़े. महज दूसरा टेस्ट खेल रहे 26 साल के हैरिस ने 10 चौके लगाए. पारी के सातवें ओवर में हैरिस ने ईशांत शर्मा को दो लगातार चौके मारे.
Delightful driving from Marcus Harris!
Watch live via Kayo: https://t.co/mzWOwn19la #AUSvIND pic.twitter.com/zoBZ0bJe4x
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2018
हैरिस और फिंच की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी. हैरिस ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक (90 गेंदों में) जमाया. इससे पहले एडिलेड टेस्ट में उन्होंने 26-26 रनों की पारी खेली थी. पर्थ में पैदा हुए हैरिस ने नए ऑप्टस स्टेडियम में पहली फिफ्टी लगाने की उपलब्धि हासिल की.
That's Lunch on Day 1. Australia 66/0 #AUSvIND pic.twitter.com/oVWQmdEVRr
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (50 रन, 105 गेंदों में, 6 चौके) को जसप्रीत बुमराह ने एलबीडब्ल्यू करा टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया को 112 के स्कोर पर पहला झटका लगा.
BOOM strikes! Gets the 1st for #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/tYJabfWREn
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
इसके बाद उमेश यादव ने उस्मान ख्वाजा (5) को पवेलियन लौटाया, विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच लपका. 130 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा. मार्कस हैरिस (70, 141 गेंदों में) को हनुमा विहारी ने अपनी फिरकी में फंसाया और अजिंक्य रहाणे ने कैच पकड़ा. 134 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा विकेट गंवाया.
That's done a bit!
Watch live via Kayo here: https://t.co/mzWOwn19la #AUSvIND pic.twitter.com/osacWodOwl
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2018
ईशांत शर्मा ने भारत को चौथा विकेट दिलाया. पीटर हैंडस्कॉम्ब (7) को विराट कोहली ने दूसरे स्लिप पर खूबसूरती से लपका. 148 के स्कोर पर कंगारुओं ने यह विकेट गंवाया.
शॉन मार्श (45) को हनुमा विहारी ने पवेलियन की राह दिखाई. अजिंक्य रहाणे ने स्लिप में कैच पकड़ा. 232 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा. मार्श और हेड ने पांचवें विकेट के लिए 84 रन जोड़े. 67वें ओवर में विहारी की गेंद पर पंत मार्श का आसान कैच नहीं ले पाए. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज तब 24 रन पर था.
Vihari strikes again. Picks up the wicket of Shaun Marsh.
Australia 232/5 https://t.co/kN8fhGXH6O #AUSvIND pic.twitter.com/cdJbVug4yi
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
ट्रेविस हेड (58 रन, 80 गेंदों में, 6 चौके) को ईशांत शर्मा ने मो. शमी के हाथों कैच कराया. 251 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा. हेड ने मौजूदा सीरीज में दूसरी और टेस्ट करियर की तीसरी फिफ्टी लगाई.
कप्तान टिम पेन और पैट कमिंस के बीच 59 रनों की पार्टनरशिप उमेश यादव ने तोड़ी, जब कमिंस यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए. कमिंस ने 66 गेंदों में 19 रन बनाए. अगले ही ओवर में कप्तान टिम पेन को एलबीडब्ल्यू कर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दे दिया. पेन 89 गेंदों पर 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे.That's Stumps on Day 1 of the 2nd Test. Australia 277/6
Updates - https://t.co/kN8fhGXH6O #AUSvIND pic.twitter.com/gnhZ80sZVb
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
The Aussie skipper trapped in front and unable to overturn the decision #AUSvIND@SpecsaversAU #SpecsaversCricket pic.twitter.com/gdwjIE1cfV
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2018
इसके बाद ईशांत शर्मा ने लगातार दो गेंदों पर मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को आउट कर. ऑस्ट्रेलिया की पारी निपटा दिया. भारत के लिए ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी को दो-दो सफलताएं मिलीं.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए. चोटिल रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा के स्थान पर अंतिम एकादश में उमेश यादव और हनुमा विहारी को शामिल किया गया. भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों (ईशांत, बुमराह, शमी, उमेश) के साथ उतरी.
Australia win the toss and bat first. Umesh in for Ashwin, Vihari in for Rohit #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/OYHaub6fXG
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
ऑप्टस स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट का 117वां मैदान है. यह ऑस्ट्रेलिया का 10वां टेस्ट क्रिकेट स्टेडियम है, साथ ही पर्थ में वाका के बाद यह दूसरा स्टेडियम है.
The beautiful Perth stadium readies itself for its first Test 🤙🏻✌🏻😎 #AUSvIND pic.twitter.com/zaeIpmv67p
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
भारतीय टीम बिना किसी विशेषज्ञ स्पिनर के मैदान पर है. भारत 2012 में भी पर्थ में केवल तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था. तब महेंद्र सिंह धोनी ने जहीर खान, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और आर. विनय कुमार को वाका मैदान पर आजमाया था. वीरेंद्र सहवाग ने अपनी ऑफ स्पिन से 7.2 ओवर किये थे और कोहली भी इसका अनुसरण कर सकते हैं.
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत : केएल राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड.