scorecardresearch
 

IPL9 : मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराया

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया. पहले खेलते हुए कोलकाता ने 174 रन बनाए. जिसे मुंबई ने 18 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Advertisement
X
रोहित शर्मा-गौतम गंभीर
रोहित शर्मा-गौतम गंभीर

Advertisement

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया. पहले खेलते हुए कोलकाता ने 174 रन बनाए. जिसे मुंबई ने 18 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

रोहित-पोलार्ड की फिफ्टी
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने बड़ी आसानी से टारगेट को हासिल कर लिया. रोहित शर्मा 68 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे. उनके साथ केरन पोलार्ड 51 रन बनाकर नाबाद लौटे. पोलार्ड ने मात्र 17 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे. पार्थिव पटेल  1, रायुडू 32 पांड्या 6 और बटलर 15 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता की तरफ से नरेन ने दो विकेट लिए, जबकि उमेश यादव और शाकिब को एक-एक विकेट मिला.  रोहित को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

Advertisement

गंभीर ने लगाया अर्धशतक
इससे टॉस हारकर पहले खेल उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही. रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर ने टीम को तेज शुरुआत दी. कोलकाता ने पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना विकेट खोए 59 रन बनाए. जिसके दम पर टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 174 रन बनाए. गंभीर 59, उथप्पा 36, शाकिब 6, सूर्यकुमार यादव 21 और रसैल 22 रन बनाकर आउट हुए. यूसुफ पठान 19 और लीन 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. मुंबई की तरफ से साउदी ने 2,  मैकक्लानेघन, हरभजन और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला.

मुंबई ने इस तरह वानखेड़े स्टेडियम पर मौजूदा सत्र में अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया. राज्य में जलसंकट के कारण बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद आईपीएल मैचों को महाराष्ट्र के बाहर स्थानांतरित किया गया है.

Advertisement
Advertisement