scorecardresearch
 

IPL9 : गुजरात ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए लीग के 38वें मैच में गुजरात लॉयंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
यूसुफ पठान ने लगाया पचासा
यूसुफ पठान ने लगाया पचासा

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए लीग के 38वें मैच में गुजरात लॉयंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया.

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात की तरफ से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. फिंच 29, मैकुलम 29, स्मिथ 27 और कप्तान रैना ने 14 रनों का योगदान दिया. जडेजा 9 रन बनाकर नाबाद लौटे.

पठान-शाकिब ने लगाई फिफ्टी
वहीं इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले खेलने उतरी कोलकाता की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. यूसुफ पठान ने नाबाद 63 और शाकिब अल हसन ने नाबाद 66 रन बनाए. कोलकाता ने अपने शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 24 रन पर खो दिए थे. पठान और शाकिब ने 134 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement

फिर टॉप पर लॉयंस
तीन हार के क्रम को तोड़कर गुजरात अंक तालिका में फिर शीर्ष पर पहुंच गया है. इस जीत से गुजरात की टीम 11 मैचों में सातवीं जीत से 14 अंक हो गए हैं. केकेआर के 10 मैचों में छह जीत से 12 अंक हैं.

Advertisement
Advertisement