scorecardresearch
 

IPL9 : मुंबई की बैंगलोर पर 'विराट' जीत, 6 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में बुधवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए लीग के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
जीत के बाद पोलार्ड
जीत के बाद पोलार्ड

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में बुधवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए लीग के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया.

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 18.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पोलार्ड 35 और बटलर 29 रन बनाकर नाबाद लौटे. पोलार्ड ने 19 और बटलर ने 11 गेंदों में ये रन बनाए. इससे पहले अंबाती रायुडू 44 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रोहित शर्मा ने 25, पार्थिव पटेल ने 1 और नीतीश राणा ने 9 रनों का योगदान दिया.

नहीं चला कोहली का बल्ला
इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी बैंगलोर ने मुंबई को 152 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान कोहली दूसरे ओवर में ही 7 रन बनाकर आउट हो गए. बाद में क्रिस गेल भी 5 रन पर चलते बने. डिविलियर्स भी 24 रनों का योगदान दे सके. लोकेश राहुल ने बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. राहुल 53 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद लौटे. सचिन बेबी भी 13 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisement
Advertisement