scorecardresearch
 

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने दर्ज की IPL इतिहास की सबसे बड़ी जीत, 144 रनों से गुजरात को हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के 44वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने गुजरात लॉयंस को 144 रनों से हराकर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है.

Advertisement
X

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के 44वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने गुजरात लॉयंस को 144 रनों से हराकर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है.

पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने बैंगलोर के गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया. पूरी टीम 18.4 ओवरों में 104 रन पर सिमट गई. टीम के तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. फिंच ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. बैंगलोर की तरफ से जॉर्डन ने 4 और चहल ने 3 विकेट लिए. सचिन बेबी को 2 और अरविंद को 1 विकेट मिला.

बंगलोर ने बनाए 248 रन
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी बैंगलोर ने रनों की बरसात कर दी. बंगलोर ने गुजरात को 249 रनों का लक्ष्य दिया है. बंगलोर ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए. कप्तान कोहली और डिविलियर्स दोनों ने शतक बनाए. कोहली 55 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं डिविलियर्स 52 गेंदों में 129 रन बनाकर नाबाद लौटे. कोहली का इस सीजन में ये तीसरा शतक है, जो कि एक रिकॉर्ड है. साथ ही यहां एक पारी में दो शतकों का रिकॉर्ड भी बना.

Advertisement
डिविलियर्स ने आईपीएल में पांचवां सबसे तेज शतक जड़ा, उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और आठ छक्के से सैकड़ा पूरा किया. कोहली ने 53 गेंदों में पांच चौके और सात छक्के से 100 रन पूरे किए.

टीमें :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, सचिन बेबी, के.एल. राहुल, एस. अरविन्द, वरुण एरॉन, यजुवेन्द्र चहल, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल और क्रिस जोर्डन

आईपीएल 2016 का कार्यक्रम

गुजरात लॉयंस : ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, एरॉन फिंच, रविन्द्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ड्वेन स्मिथ, एकलव्य द्विवेदी और प्रवीण तांबे

Advertisement
Advertisement