scorecardresearch
 

IPL: रैना-मैकुलम की ताबड़तोड़ बैटिंग से जीत गुजरात ने बनाई प्लेऑफ में जगह

इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में गुजरात लायंस ने शनिवार को मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत से लायंस की टीम 14 मैचों में नौ जीत से 18 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई और उसका अंक तालिका में शीर्ष दो में रहना तय है. मुंबई की टीम के 14 मैचों में सात जीत से 14 अंक हैं और वह प्ले आफ ही दौड़ से लगभग बाहर हो गई है.

Advertisement
X
गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला
गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में गुजरात लायंस ने शनिवार को मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने आठ विकेट खोकर 172 रन बनाए.  173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने बेहद तेज शुरुआत की. मैकलम और रैना ने ताबड़तोड़ रन बनाए. मैकलम ने 27 गेंदों में 48 रन और रैना ने 36 गेंदों में 58 रन बनाकर गुजरात को मजबूत स्थिति में ला दिया. गुजरात ने 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर जीत हासिल की.

देखें लाइव स्कोर बोर्ड

मुंबई के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रैना ने 36 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेलने के अलावा ब्रैंडन मैकुलम (48) के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ नौ ओवर में 96 रन की साझेदारी की जिससे लायंस की टीम 17.5 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर आसान जीत दर्ज करने में सफल रही. ड्वेन स्मिथ (23 गेंद में नाबाद 37) और रविंद्र जडेजा (15 गेंद में नाबाद 21) ने पांचवें विकेट के लिए 5.3 ओवर में 51 रन की अटूट साझेदारी की.

Advertisement

इस जीत से लायंस की टीम 14 मैचों में नौ जीत से 18 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई और उसका अंक तालिका में शीर्ष दो में रहना तय है. मुंबई की टीम के 14 मैचों में सात जीत से 14 अंक हैं और वह प्ले आफ ही दौड़ से लगभग बाहर हो गई है.

इससे पहले, युवा बल्लेबाज नितीश राणा के तूफानी अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में खराब शुरूआत से उबरते हुए गुजरात लायंस के खिलाफ आठ विकेट पर 172 रन बनाए. मुंबई ने 45 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद राणा ने 36 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. राणा ने जोस बटलर (33) के साथ चौथे विकेट के लिए 8.5 ओवर में 75 रन भी जोड़े.

मुंबई की टीम राणा के आउट होने के बाद टीम अंतिम तीन ओवर में 19 रन ही जोड़ सकी. टीम ने हालांकि अंतिम 10 ओवर में 100 रन जुटाए.

लायंस की ओर से ड्वेन ब्रावो और प्रवीण कुमार ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए क्रमश: 23 और 24 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए. ड्वेन स्मिथ (37 रन पर दो विकेट) और धवल कुलकर्णी (41 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए.

Advertisement

आईपीएल अंक तालिका में 13 में से सात मुकाबले जीतते हुए पांचवें स्थान पर काबिज मुंबई, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ 14 अंकों की बराबरी पर है, लेकिन कम रन रेट के कारण पीछे है. वहीं, दूसरी ओर कोलकाता के खिलाफ अपना पिछला मुकाबले जीतने वाली गुजरात की टीम दूसरे स्थान पर है और उसका लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाना होगा.

मुंबई को फिर चाहिए जीत
ग्रीन पार्क स्टेडियम में शनिवार के मुकाबले में मुंबई एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, केरन पोलार्ड और क्रूनाल पंड्या जैसे खिलाड़ियों के दम पर अपनी बल्लेबाजी को सशक्त करना चाहेगा. अपने पिछले मुकाबले में क्रूनाल के 37 गेंदों पर 86 रनों की पारी की बदौलत मुंबई ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 80 रनों से हराया था और टीम को एक बार फिर इस प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद है.

अच्छे फॉर्म में मुंबई के गेंदबाज
पोलार्ड और इंग्लैंड के जोस बटलर भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और मुंबई को मध्यम क्रम में इन दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. मुंबई के गेंदबाजी पाले में न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लेनाघन, जसप्रीत बुमराह, टिम सोथी और हार्दिक पंड्या जैसे गेंदबाज हैं. मिशेल ने टीम के लिए खेले गए 13 मुकाबलों में 17 विकेट चटकाए हैं. वहीं, जसप्रीत के नाम 14 विकेट हैं. टिम और हार्दिक भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं.

Advertisement

जीत की कोशिश में गुजरात लायंस
इस बीच, कोलकाता के खिलाफ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन देने वाली गुजरात की टीम इस मुकाबले में भी दमदार खेल को दोहराना चाहेगी. गुजरात की टीम में ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मेकलम और दिनेश् कार्तिक जैसे बल्लेबाज और सुरेश रैना जैसे कप्तान हैं, जिनका लक्ष्य कोलकाता के खिलाफ अपना दमदार खेल प्रदर्शन जारी रखना होगा. रैना के नाबाद 53 रनों की पारी की बदौलत गुरुवार को हुए मुकाबले में गौतम गंभीर की टीम को छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

गुजरात की गेंदबाजी में विवधता
गुजरात के एरोन फिंच और हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा के सामने भी बल्लेबाजों का टिकना काफी मुश्किल होता है. गुजरात की गेंदबाजी में भी काफी विविधिता है. इसमें शिविल कौशिक और प्रवीण तांबे जैसे गेंदबाज शामिल हैं. इसके साथ ही प्रवीण कुमार और धवल कुलकर्णी भी निश्चित तौर पर मुंबई के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे.

Advertisement
Advertisement