scorecardresearch
 

IPL9: रोहित शर्मा के नाबाद 85 की बदौलत मुंबई ने पुणे को 8 विकेट से रौंदा

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम को एक बार फिर अपने घर में हार मिली. मुंबई इंडियंस ने रविवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के अपने नौवें मैच में पुणे को आठ विकेट से हराया. इस जीत के साथ मुंबई तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

Advertisement
X

Advertisement

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम को एक बार फिर अपने घर में हार मिली. मुंबई इंडियंस ने रविवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के अपने नौवें मैच में पुणे को आठ विकेट से हराया. इस जीत के साथ मुंबई तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

मुंबई के सामने छोटा पड़ा लक्ष्य
पुणे ने मुंबई के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा, जिसने उसने 18.3 ओवरों में दो विकेट पर हासिल कर लिया. मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक नाबाद 85 रन बनाए. पार्थिव पटेल ने 21, अंबाती रायुडू ने 22 और जोस बटलर ने नाबाद 27 रनों का योगदान दिया. रोहित ने 60 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के लगाए जबकि बटलर ने 17 गेंदों की नाबाद पारी में दो चौके और एक छक्का जड़ा.

Advertisement

इससे पहले, मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और मेजबान टीम को निर्धारित 20 ओवरो में पांच विकेट पर 159 रनों पर सीमित कर दिया. सौरव तिवारी ने मेजबान टीम की ओर से सबसे अधिक 57 रन बनाए. इसके अलावा स्टीवन स्मिथ ने 45 रन जोड़े. तिवारी और स्मिथ ने आठ रन के कुल योग पर अजिंक्य रहाणे (4) का विकेट गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े. तिवारी ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (24) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए उपयोगी 33 रन जोड़े.

पुणे की छठी हार
पुणे का यह आठवां मैच था. उसे छह मैचों में हार मिली है. दो मैचो में उसे जीत नसीब हुई है. पुणे ने अपने पहला मैच जीता था और इसके बाद उसे लगातार चार मैचों में हार मिली थी. छठा मैच उसने जीता था लेकिन आठवें मैच में एक बार फिर उसे हार मिली. इस हार के बावजूद वह तालिका में छठे स्थान पर है.

दूसरी ओर, मुंबई ने नौ मैचो में पांचवीं जीत हासिल की है. उसे चार मैचो में हार मिली है. वह 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

Advertisement
Advertisement