चैंपियंस ट्रॉफी का पहला वॉर्मअप मैच टीम इंडिया ने 45 रनों से जीत लिया है. बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका और फिर फैसला डकवर्थ लुईस नियम से हुआ. भारत ने 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 ओवर में 3 विकेट खोकर 129 रन बना लिए थे. कप्तान विराट कोहली (52) और धोनी (17) क्रीज पर मौजूद थे, लेकिन बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा. टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने 40 और रहाणे ने 7 रनों की पारी खेली, जबकि दिनेश कार्तिक बिना खाते खोले ही वापस लौट गए.
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम 38.4 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई थी.न्यूजीलैंड की तरफ से ल्यूक रोन्ची ने 66 और जेम्स नीशाम ने 46* रन बनाए. भारत के लिए मो. शमी और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड के विकेट्स
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही 20 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया.
2.2 ओवर में मोहम्मद शमी की बॉल पर मार्टिन गुप्टिल (9) को भुवनेश्वर कुमार ने कैच कर लिया.9वें ओवर में मो. शमी की लगातार दो बॉल पर दो विकेट गिरे. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर केन विलियम्सन (8) को अजिंक्य रहाणे ने कैच कर लिया. इसके बाद बैटिंग करने आए नील ब्रूम पहली ही बॉल पर आउट हो गए.
8.6 ओवर में शमी की बॉल पर ब्रूम (0) को विकेट के पीछे धोनी ने कैच कर लिया. चौथा विकेट 14.3 ओवर में 86 के स्कोर पर गिरा. जब भुवनेश्वर कुमार ने कोरी एंडरसन को बोल्ड कर दिया.
रवींद्र जडेजा को पांचवां विकेट मिला. 20.3 ओवर में उन्होंने ल्यूक रोन्ची (66) को बोल्ड कर दिया. छठा विकेट भी जडेजा को मिला. 22.3 ओवर में उनकी बॉल पर कोलिन डी ग्रैंडहोम (4) को धोनी ने स्टंप कर दिया. अश्विन ने 25.4 ओवर में मिशेल सैंटनर (12) को आउट कर न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिराया. उनका कैच जडेजा ने लिया.
रोहित शर्मा टीम से नहीं जुड़े
रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड नहीं पहुंचे. दरअसल रोहित शर्मा को एक शादी में शामिल होना था जिसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से थोड़ी देर से इंग्लैंड पहुंचने की इजाजत मांगी. खबर है कि रोहित शर्मा रविवार शाम तक टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. आपको बता दें टीम इंडिया को अगला वॉर्म-अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ 30 मई को खेलना है. दो वॉर्म-अप मुकाबले के बाद टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को बर्मिंघम में खेलेगी.
दोनों टीमें
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, ल्यूक रोन्ची, केन विलियम्सन, नील ब्रूम, कोरी एंडरसन, कोलिन डीग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, जीतन पटेल, टिम साउदी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशाम.
भारत : दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, विराट कोहली, केदार जाधव, एमएस धोनी, मो. शमी, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे और आर. अश्विन.