scorecardresearch
 

कोटला में दिखी दिल्ली की दबंगई,पंजाब को दी 51 रनों से मात

दिल्ली ने 20 ओवर में 188/6 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 137/9 रन ही बना सकी.

Advertisement
X
दिल्ली ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
दिल्ली ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

Advertisement

आईपीएल 10 का 15वां मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में किंग्स इलेवेन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया .दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 51 रन से हरा दिया. दिल्ली ने 20 ओवर में 188/6 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 137/9 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए सैम बिलिंग्स (55) और कोरी एंडरसन (39*) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन 55 रन तक दो विकेट गिर गए. इसके बाद रनों की रफ्तार कम हो गई और 18 ओवर तक 153 रन ही बने. लेकिन आखिरी 8 बॉल में बैट्समैन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. दिल्ली की इनिंग में आखिरी 8 बॉल पर तीन चौके और तीन छक्के लगे, जिनकी मदद से कुल 31 रन बने. आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने आए क्रिस मोरिस ने 8 बॉल पर 16, पैट कमिंस ने 6 बॉल पर 12* और कोरी एंडरसन ने 22 बॉल पर 39* रन बनाए.

 

Advertisement

पंजाब की ओर से वरुण एरोन ने 2 तो वहीं करियप्पा, पटेल, मोहित और संदीप ने 1-1 विकेट लिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब का पहला विकेट 1.4 ओवर में ही गिर गया. इसके बाद तो थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार विकेट गिरते रहे. पंजाब के लिए अक्षर पटेल (44), डेविड मिलर (24) और इयान मॉर्गन (22) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. दिल्ली की ओर से क्रिस मोरिस ने 3/23, शाहबाज नदीम 2/13 और पैट कमिंस ने 2/23 विकेट लिए.

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी करने के अलावा 1 विकेट लेने वाले कोरी एंडरसन ‘मैन ऑफ द मैच रहे’ बने.

प्वाइंट टेबल : कौन-सी टीम किस स्थान पर

1. कोलकाता : 4 मैच, जीते 3, हारे 1, प्वाइंट 6, नेट रनरेट +1.265

2. मुंबई : 4 मैच, जीते 3, हारे 1, प्वाइंट 6, नेट रनरेट +0.308

3.दिल्ली : 3 मैच, जीते 2, हारे 1, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +0.308

4. हैदराबाद : 4 मैच, जीते 2, हारे 2, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +0.632

5. पंजाब: 4 मैच, जीते 2, हारे 2, प्वाइंट 4, नेट रनरेट -0.309

6.बेंगलुरु: 4 मैच, जीते 1, हारे 3, प्वाइंट 2, नेट रनरेट -1.044

7.गुजरात : 3 मैच, जीते 1, हारे 2, प्वाइंट 2, नेट रनरेट -1.386

Advertisement

8.पुणे : 4 मैच, जीते 1, हारे 3, प्वाइंट 2, नेट रनरेट -1.537

 

Live TV

Advertisement
Advertisement