scorecardresearch
 

T20: रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 2 रन से दी धोनी सेना को मात

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शनिवार को टीम इंडिया बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हार गई. जिम्बाब्वे ने भारत को 171 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन भारत की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी.

Advertisement
X
पहला टी20 2 रन से हारा भारत
पहला टी20 2 रन से हारा भारत

Advertisement

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शनिवार को टीम इंडिया बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हार गई. जिम्बाब्वे ने भारत को 171 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन भारत की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी. कप्तान धोनी 17 गेंदों में 19 रन बनाकर नॉट आउट रहे. भारत की ओर से सबसे अधिक 48 रन मनीष पांडे ने बनाए. भारत की शुरुआत काफी खराब रही. वनडे सीरीज में जबरदस्त खेल दिखाकर चर्चा में आए ओपनर के. एल. राहुल 0 पर आउट हो गए. इसके बाद मंदीप और रायडू ने टीम को संभालने की कोशिश की. मंदीप सिंह 31 और रायडू 19 रन बनाकर आउट हो गए. एम. के. जाधव भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

Advertisement

मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए. एल्टन चिगम्बुरा ने 26 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाकर जिम्बाब्वे की पारी को मजबूती दी.

वनडे श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रदर्शन को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नहीं दोहरा सकी और जिम्बाब्वे ने उसे दो रन से हराकर अप्रत्याशित जीत दर्ज की. एल्टन चिगुंबुरा के 26 गेंद में नाबाद 54 रन की मदद से जिम्बाब्वे ने छह विकेट पर 170 रन बनाये. जवाब में भारत छह विकेट पर 168 रन ही बना सका. तेज गेंदबाज नेविले मेडजिवा ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर मेजबान को तीन मैचों की श्रृंखला में 1.0 से बढत दिला दी.

वनडे श्रृंखला 3.0 से जीतने वाले भारत को अर्श से फर्श पर लाते हुए जिम्बाब्वे जैसे कमजोर प्रतिद्वंद्वी ने इस शर्मनाक हार की ओर धकेला. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में शुमार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बार नाकाम रहे.

भारत को आखिरी ओवर में आठ रन की जरूरत थी लेकिन धोनी अपनी 17 गेंद में 19 रन की धीमी पारी में एक भी बड़ा शाट नहीं खेल पाये. धोनी ने आखिरी ओवर में भी एक रन लेकर हिमाचल प्रदेश के रिषि धवन को स्ट्राइक पर छोड़ दिया जिनमें बड़ा स्ट्रोक खेलने की क्षमता नहीं थी.

Advertisement

आईपीएल के नियमित क्रिकेटरों मनीष पांडे (48) और अक्षर पटेल (18) ने कुछ देर किला लड़ाया लेकिन निर्णायक क्षणों में जिम्बाब्वे के उन गेंदबाजों के सामने आउट हो गए जो लुभावनी निजी लीग में नहीं खेलते हैं.

जब भारत को 42 गेंद में 79 रन चाहिये थे, तब पांडे ने विरोधी कप्तान ग्रीम क्रेमर को लगातार दो छक्के जड़कर 14वें ओवर में 16 रन बनाये.

धोनी ने अगले ओवर में पहला चौका टी मुजाराबानी की गेंद पर जड़ा. पांडे ने अगले ओवर में मेडजिवा को चौका लगाकर कुल 12 रन लिये. तीन ओवर में भारत को अब 38 रन की जरूरत थी. उस समय लग रहा था कि पांडे टीम को जीत तक ले जायेंगे लेकिन मुजाराबानी की गेंद पर खराब शाट खेलकर वह विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 35 गेंद में एक चौके और तीन छक्के के साथ 48 रन बनाये.

इस समय भारत को 12 गेंद में 21 रन चाहिये थे. अक्षर पटेल ने एक चौका और एक छक्का लगाया जिससे आखिरी ओवर में आठ रन की जरूरत थी जो भारत नहीं बना सका. दूसरा मैच सोमवार को इसी मैदान पर खेला जायेगा.

शुरूआत में भारत के वनडे श्रृंखला के हीरो केएल राहुल (0) पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. डोनाल्डा तिरिपानो ने थर्डमैन पर उन्हें लपकवाया. मनदीप सिंह ने पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाये और अंबाती रायुडू के साथ दूसरे विकेट के लिये 44 रन जोड़े. रायुडू को चामू चिभाभा ने बोल्ड किया जबकि मनदीप भी इसी गेंदबाज का शिकार हुए जिनका कैच मुतोम्बोजी ने डाइव लगाकर लपका. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन था जब केदार जाधव और पांडे साथ आये.

Advertisement

दोनों ने 30 रन जोड़े लेकिन मुजाराबानी ने जाधव को आउट कर दिया. इस समय धोनी मैदान पर उतरे लेकिन अपना चिर परिचित फार्म नहीं दिखा सके. इससे पहले जिम्बाब्वे की पारी का आकर्षण चिगुंबुरा रहे जिन्होंने अपनी 26 गेंद की पारी में एक चौका और सात छक्के जड़े. भारत के लिये बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया जबकि जसप्रीत बुमरा को दो विकेट मिले. रिषि धवन, युजवेंद्र चहल और जयदेव उनादकट महंगे साबित हुए जिन्होंने चार चार ओवरों में क्रमश: 42, 38 और 43 रन दिये.

हैमिल्टन मसाकाजा ने 15 गेंद में तीन छक्कों के साथ 25 रन बनाये. उन्होंने धवन को एक और उनादकट को दो छक्के लगाये. चामू चिभाभा (19 गेंद में 20 रन) ने पहले विकेट के लिये 33 रन जोड़े जिन्हें बुमराह ने आउट किया. मसाकाजा ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमाया.

रिचमंड मुतुम्बामी (0 रिटायर्ड हर्ट) को उनादकट की तीसरी गेंद खेलते हुए चोट लगी. हिमाचल प्रदेश के धवन ने चार ओवरों में छह चौके और एक छक्का लुटाया लेकिन उन्हें चिभाभा का विकेट मिला. सिकंदर रजा (18 गेंद में 20 रन) और मैल्कम वालर (21 गेंद में 30 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 47 रन जोड़े लेकिन चहल की गुगली पर वालर अपना विकेट गंवा बैठे.

Advertisement

रजा इसके तुरंत बाद रन आउट हो गए. क्रिस मुतोम्बोजी के आउट होने के बाद चिगुंबुरा ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए बल्ले से आतिश उगला.

5 नए खिलाड़ियों को मौका
भारत ने इस मैच में पांच नए खिलाड़ियों को मौका दिया। पहली हार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों में ऋषि धवन, मंदीप सिह, जयदेव उनादकत, लोकेश राहुल और यजुवेंद्र चहल शामिल हैं.

दोनों टीमें:
भारत: लोकेश राहुल, मंदीप सिंह, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अक्षर पटेल, ऋषि धवन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकत, यजुवेंद्र चहल

जिम्बाब्वे: चामुनओरवा चिबाबा, हेम्लिटन मासाकाड्जा, सिकंदर रजा बट, मैक्लम वालेर, एल्टन चिगम्बुरा, तिनोतेंडा मुतोम्बोद्जी, रिचमोंड मुतुम्बामी, ग्रेम क्रेमर, नेविल माद्जीवा, तौरेई मुजाराबानी और डोनाल्ड तिरिपानो.

Advertisement
Advertisement