इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लायंस का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. 159 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बैंगलोर की आधी टीम 30 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन डिविलियर्स ने गुजरात से मैच छीन लिया. डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नॉट आउट 47 गेंदों में 79 रन बनाए और जीत बैंगलोर की झोली में डाल दिया. इकबाल अब्दुल्ला ने भी डिविलिसर्य का पूरा साथ दिया और 24 गेंदों में नॉट आउट 31 रन बनाए.
बैंगलोर की शुरुआत काफी खराब रही
159 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. 30 रन पर बैंगलोर के 5 विकेट गिर गए थे. ओपनिंग के लिए आए कप्तान विराट कोहली 0 पर आउट हो गए. क्रिस गेल ने 9 रन बनाए. के.एल. राहुल शून्य पर आउट हो गए. वॉटसन 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सचिन बेबी भी शून्य पर आउट हो गए.
ड्वायन स्मिथ ने संभाली गुजरात की पारी
इससे पहले, शुरुआती झटकों से लड़खड़ाई गुजरात की पारी को ड्वायन स्मिथ ने संभाला और 73 रनों की पारी खेलकर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. 20 ओवरों में 158 रन बनाकर गुजरात के सभी खिलाड़ी आउट हो गए. बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात लायंस की टीम बल्लेबाजी कर रही है. शुरुआती दो झटकों ने लायंस की हालत खराब कर दी. फिंच 4 रन जबकि मैकुलम 1 रन बनाकर इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर कैच थमा बैठे. इन झटकों से अभी गुजरात की टीम उबर भी नहीं पाई थी कि रैना 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद आए ड्वायन स्मिथ ने पारी को संभाला.
दोनों टीमों ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
टीमें:
गुजरात लायंस: सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्लम, ड्वायन स्मिथ, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, एरॉन फिंच, ड्वायन ब्रावो, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, शादाब जकाती और एकलव्य द्विवेदी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, अब्राहम डिविलियर्स, के.एल. राहुल, शेन वॉटसन, सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस जोर्डन, इकबाल अब्दुल्ला, श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चहल.