scorecardresearch
 

पहले T20 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

पुणे में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 18.5 ओवरों में 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह टीम इंडिया पहला T20 मुकाबला 5 विकेट से हार गई है.

Advertisement
X
भारत बनाम श्रीलंका टी-20
भारत बनाम श्रीलंका टी-20

पुणे में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 18.5 ओवरों में 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह टीम इंडिया पहला T20 मुकाबला 5 विकेट से हार गई है.

Advertisement

देखें लाइव स्कोरकार्ड

श्रीलंका की आधी टीम ने किया पूरा कमाल
भारत के 101 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 5 विकेट गंवाकर 18 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका की तरफ से एन डिकवेला 4 रन बनाकर आउट हुए जबकि गुणातिलका 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कापुगेदरा 25 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने. चांदीमल ने सबसे अधिक 35 रन बनाए. उन्हें रैना ने आउट किया. भारत की तरफ से अश्विन और नेहरा ने दो-दो विकेट लिए.

101 रन पर टीम इंडिया आउट
श्रीलंका की तरफ से पहला मैच खेल रहे गेंदबाज रंजिता ने भारतीय शीर्षक्रम की कमर ही तोड़ दी. उन्होंने तीन विकेट झटके. रोहित(0), धवन (9) और रहाणे (4) रंजिता का शिकार बने. भारत की तरफ से आर अश्विन सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने रन बनाए. इसके अलावा रैना ने 20 और युवराज ने 10 रन बनाए. कप्तान धोनी भी केवल 2 रन ही जोड़ पाए. श्रीलंका की तरफ से रंजिता के अलावा एमडी शंका ने भी तीन विकेट लिए. सेनानायके को भी एक विकेट मिला.

Advertisement

भारत टीम के खिलाड़ी
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, पवन नेगी, आशीष नेहरा, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, युवराज सिंह.

श्रीलंका ने मैदान में उतारे ये खिलाड़ी
दिनेश चांदीमल (कप्तान और विकेटकीपर), दुष्मंथ चमीरा, निरोशन डिकवेला, तिलकरत्ने दिलशान, बिनुरा फर्नांडो, दिलहारा फर्नांडो, असेला गुणारत्ने, दनुष्का गुणातिलका, चमारा कपुगेदरा, थिसारा परेरा, सीक्कुगे प्रसन्ना, कसुन रजिता, सचित्रा. सेनानायके, दसुन शनाका, मिलिंदा सिरिवर्दना, जैफ्री वैंडेर्से.

Advertisement
Advertisement